Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Vishal Trading Company के खिलाफ केस दर्ज, आढ़तियों ने करवाया धोखाधड़ी का मामला

05 HSR 01

FIR lodged against Vishal trading company in Kharkhoda

Kharkhoda News : खरखौदा अनाज मंडी एसोसिएशन के आढ़तियों ने Vishal trading company और उसके संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि कंपनी ने 2023-24 में आढ़तियों से धान की फसल खरीदी, लेकिन 3 करोड़ 89 लाख रुपए से ज्यादा की राशि का भुगतान नहीं किया।

आढ़ती दिनेश कुमार, जयकुवार, चंद्रभान, जगदीश, दरियाव, राजपाल, सुरेखा रानी, हरीश, हर्षित, बिजेंदर, आशीष, बलवान, जोहरीमल, शिवम, महालक्ष्मी, वीरेंद्र, मोनिका और संदीप दहिया ने आरोप लगाया कि Vishal trading company के संचालक महापुर निवासी पवन कुमार और उनके पुत्र विशाल हैं। जो मंडी के काफी आढ़तियों के खरीदे गए धान की करोड़ों रुपए की राशि नहीं दे रहे हैं। आरोपियों पर धारा 420, 406 व 34 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

आढ़तियों ने शिकायत में आरोप लगाया है कि Vishal trading company संचालकों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि पैसे जल्द ही वापस कर दिए जाएंगे, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी कोई भुगतान नहीं किया गया। आढ़तियों का कहना है कि उन्हें अपने पैसे वापस पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

Exit mobile version