Hansi Abtak : गगन खेड़ी चोरी और मामनपुरा चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में उगलेंगे गिरोह के नाम

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Gagan Kheri Chori and mamanpura chori Hansi Abtak 

Hansi Abtak News : हांसी क्षेत्र के गांव में लगातार हो रही चोरी की वारदातों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अलग-अलग गांव में चोरी के मामलों में दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि उनके इस ग्रुप में शामिल अन्य चोरों के बारे में भी जानकारी जुटा जा सके।  एक चोर ने मकान में घुसकर इनवर्टर बैटरी सहित अन्य सामान चोरी किया था तो दूसरे ने खेतों में किसानों के बिजली के तार कट कर लिए थे। ‌

img 20251204 wa00061658864541152202944

हांसी के नजदीकी गांव गगन खेड़ी के खेतों से बिजली केबल से कॉपर की तार चोरी करने के मामले लगातार सामने आ रहे थे। पुलिस ने किसान के खेत से बिजली की कॉपर तार चोरी करने के मामले में चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोर की पहचान जींद जिले के गांव रामराय निवासी संदीप के रूप में हुई है।

 

गांव गगन खेड़ी में खेतों से बिजली उपकरण चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है और ग्रामीणों ने कुछ चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया था। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है। पुलिस ने आरोपित कर को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

 

 

जांच अधिकारी मुख्य सिपाही बलजीत ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से गहनता से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी और चोरी किए गए सामान की बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे।

 

वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने मामनपुरा निवासी सागर के मकान में 2 दिसंबर की रात को अज्ञात चोर घुसकर इनवर्टर बैटरी और मोबाइल फोन चोरी करके फरार हो गया था। इस मामले की जांच करते हुए मुख्य सिपाही विजय कुमार ने घटनास्थल से मिले सबूत और पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एक चोर को काबू किया है।

img 20251204 wa00051214403687900044205

मुख्य सिपाही विजय कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए चोर ने गांव मामनपुरा निवासी सागर के घर में चोरी की वारदात को कबूल कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोर ने अपनी पहचान प्रेम नगर निवासी रिंकू पुत्र पलाराम के रूप में बताई है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि चोरी किया गया सामान बरामद किया जा सके।

 


Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading