Gharaunda Dhaba par chaaku maarkar hatya
हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा ढाबे पर शनिवार की रात को एक युवक की सरेआमशा को मार कर हत्या कर दी गई। हमलावर बाइक पर सवार होकर पानीपत की तरफ फरार हो गए। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरूकर दी। मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ ढाबे पर आया था और यहां पर उसकी तीन युवकों के साथ कहा सुनी हो गई थी और इसी कहा सुनी में हमलावरों में उसकी हत्या कर दी। ( Karnal News Today )
शनिवार की रात को करीब 8 बजे एक युवक अपने दोस्तों के साथ करनाल जिले के घरौंडा स्थित एक ढाबे पर पहुंचा था। यहां पर आए अन्य तीन युवकों के साथ उसकी कहा सुनी हो गई और इसी कहा सुनी को लेकर उनका झगड़ा इतना बढ़ गया कि तीनों युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। बीच बताओ करने आए उसके दोस्तों पर भी हमलावरों ने हमला कर दिया और बाइक पर सवार होकर पानीपत की तरफ फरार हो गए। ( Gharaunda Dhaba murder )
इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए घरौंडा के अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक युवक की पहचान गांव ललुपर निवासी नरेंद्र के रूप में हुई जो पिछले काफी समय से अपने परिवार के साथ घरौंडा की भोला कॉलोनी में रहता था। नरेंद्र यहां पर मोटरसाइकिल मैकेनिक का कार्य करता था। नरेंद्र के दोस्तों में इसकी सूचना उसके परिजनों को दी तो उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। वहीं घरौंडा पुलिस व सीआईए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चारों तरफ नाकेबंदी करके नरेंद्र के हथियारों की तलाश शुरू कर दी। ( Karnal Dhaba murder )
मृतक नरेंद्र के पिता वेदपाल ने बताया कि उसका बेटा नरेंद्र बाइक मैकेनिक का काम करता था और वह शनिवार की रात को 8 बजे घर से बाहर घूमने के का कर गया था। आधी रात को करीब 1 नरेंद्र के दोस्त रोबिन उर्फ बंटी व शिवम् ने फोन पर सूचना दी थी नरेंद्र पर किसी ने हमला कर दिया है और वह घायल हो गया है उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे हैं तो वह भी अपने परिवार के साथ अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि इस हमले में नरेंद्र की मौत हो गई।

नरेंद्र के दोस्तों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ढाबे पर बैठे हुए थे और इसी दौरान वहां पर तीन युवकों से नरेंद्र की मामूली से कहा सुनी हो गई थी जिसके बाद उन युवकों ने नरेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया और नरेंद्र को चार जगह चाकू मारे। जिसके कारण उसके मौत हो गई। जब वो बीच बचाव करने लगे तो उन पर भी हमला कर दिया और बाइक पर सवार होकर पानीपत की तरफ भाग गए।

मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है और अभी तक ही है सामने नहीं आया है कि नरेंद्र की हत्या करने वालों से उसकी कोई पुरानी रंजिश थी या ढाबे पर हुई कहासुनी में ही उसकी हत्या की गई है और वह हत्यारे कौन थे। पुलिस हत्यारे की पहचान के लिए आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अभी तक यह भी सामने नहीं आया है की ढाबे पर नरेंद्र और उसके दोस्तों की उन युवकों से किस बात को लेकर कहासुनी हुई थी और वो इतनी देर रात तक यहां पर क्या कर रहे थे।

इस संबंध में जांच अधिकारी विपिन कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि घरौंडा दबे पर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया और इस हमले में युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस मृतक के दोस्तों और परिजनों के बयान दर्ज कर रही है रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ढाबे पर हुई कहासुनी को लेकर तीन युवकों ने चाकू से हमला किया था। यूको की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















