GJU Hisar certificate and diploma courses fees
Hisar News : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ( GJU Hisar) ने ऑपन एंड डिस्टेंस लर्निंग तथा ऑनलाइन माध्यम से संचालित सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्सिज की फीस में भारी कमी की है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए यह फीस वृद्धि कम करने का निर्णय लिया गया है।
GJU Hisar के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रो. खुजान सिंह ने बताया कि डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मार्कीट, डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स, डिप्लोमा इन सप्लाई चेन एनालिटिक्स, डिप्लोमा इन इंडस्ट्रीयल हैल्थ एंड सेफ्टी, डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग, डिप्लोमा इन डेटा साइंस, डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी, डिप्लोमा/सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर एप्लीके शन, डिप्लोमा/सर्टिफिकेट इन फूड क्वालिटी एश्योरेंस, डिप्लोमा इन सोलिड एंड हजार्डस वेस्ट मैनेजमेंट कोर्सिज की फीस 18000 रुपए थी।
अब GJU Hisar ने इन कोर्सिज की फीस घटकर 12000 रुपए हो गई है। डिप्लोमा इन स्प्रिचुअल टीचिंग्स ऑफगुरु जम्भेश्वर जी महाराज फॉर हैल्थ एंड इनवायर्नमेंट एजुकेशन कोर्स की फीस 18000 रुपए से घटकर 10000 रुपए हो गई है। सर्टिफिकेट इन वीडियो फिल्म प्रोडक्शन कोर्स की फीस 10500 रुपए से घटाकर 7500 रुपए कर दी गई है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन माध्यम से संचालित डिप्लोमा/सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर एप्लीकेशन व डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग कोर्स की फीस 22000 रुपए से घटाकर 18000 रुपए कर दी गई है। डिप्लोमा इन श्रीमद भगवद गीता कोर्स की फीस 22000 से घटाकर 10000 रुपए कर दी गई है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.