Gohana News Barota government school Vivad में प्रिसीपल ने 2 महिलाओं समेत 5 पर दर्ज करवाया केस
Gohana News : गोहाना-सोनीपत मार्ग पर बड़ौता गांव में स्थित गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दिनदिहाड़े घुस कर 2 बच्चों पर लात और घूंसे बरसा दिए गए। इस पर प्रिंसीपल ने गोहाना सदर थाने में 2 महिलाओं समेत 5 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया।
ईश्वर चंद्र पुत्र राम कुंवार जनता कॉलोनी रोहतक में रहते हैं। वह गोहाना के बड़ौता गांव के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रिंसीपल हैं। उन्होंने सदर थाने को दी शिकायत में कहा कि मंगलवार को सुबह 8 बजे कुछ बच्चे स्कूल से बाहर आपस में झगड़ा कर रहे थे। बीच-बचाव करवाने के बाद लव पुत्र बिजेंद्र और वंश पुत्र वीरेंद्र अपनी-अपनी कक्षा में जा रहे थे।
आरोप है कि उसी समय संजीव, सुनील, विजय, मीनू और मोहिनी स्कूल में घुस आए। आरोपी लव और वंश का रास्ता रोक कर उन 2 बच्चों को लात-घूंसों से पीटने लगे।
आरोपियों ने स्टाफ के साथ भी तू-तू, मैं-मैं की। जब स्टाफ ने बीच-बचाव किया, तब आरोपी लव और वंश को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पुलिस ने पांचों नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















