Gurugram Vegetable Market Murder Case : रिश्तेदार युवती की झुग्गी में घुसने को लेकर हुआ था झगड़ा
Gurugram Vegetable Market Murder Case : गुरुग्राम के सेक्टर 56 थाना क्षेत्र के घाटा गांव में सब्जी मंडी के पास एक श्रमिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। श्रमिक घाटा गांव की झुग्गियों में रहता था। उसका पास में ही रहने वाले एक युवक से तीन चार दिनों से झगड़ा चल रहा था। आरोपित युवक श्रमिक की रिश्तेदार युवती की झुग्गी में जबरन घुस गया था। इसको लेकर श्रमिक व आरोपित के बीच मारपीट हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपित ने तीन साथियों के साथ मिलकर रविवार रात आठ बजे वारदात को अंजाम दिया।
मृत श्रमिक की पहचान 26 वर्षीय राजदेव के रूप में की गई। बताया जाता है कि वह मूल रूप से बिहार के सहरसा के मोबारकपुर गांव का रहने वाला था और कई सालों से घाटा गांव की झुग्गियों में रहकर श्रमिक का काम करता था। इसकी पत्नी ने बताया कि यहीं झुग्गियों में उनके परिवार के अन्य लोग भी रहते हैं। आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपित बाबी राजदेव की एक रिश्तेदार युवती की झुग्गी में जबरन घुस गया था और गलत हरकत करने की कोशिश की थी। राजदेव व अन्य लोगों ने इस बात को लेकर इससे मारपीट कर भगा दिया था। इसी बात की रंजिश दोनों में चल रही थी। ( Rajdev Ghata Village murder case update )
पत्नी ने बताया कि राजदेव और वह रविवार सुबह काम पर गए थे। रात आठ बजे दोनों सब्जी मंडी के रास्ते वापस घर जा रहे थे। रास्ते में सब्जी मंडी के पास ही बाबी तीन अन्य लोगों के साथ आया और उनका रास्ता रोक लिया। बाबी व अन्य लोगों ने चाकू से राजदेव पर हमला कर दिया। बचाने के दौरान आरोपितों ने पत्नी को भी मुक्का मारा। राजदेव के सीने और पेट पर चाकूओं से वार कर आरोपित फरार हो गए। आसपास के लोग घायल को सिविल अस्पताल ले गए। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। ( Gurgaon haryana news today )
सेक्टर 56 थाना पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच करते हुए मुख्य आरोपित बाबी को सोमवार शाम दिल्ली के विकासपुरी से धर दबोचा गया। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के डिडवाड़ा गांव का रहने वाला है। उसे रिमांड पर लेकर उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। ( Abtak Delhi NCR Haryana News )
Gurugram Ghata Village Vegetable Market Murder Case
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.