Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

IMT Manesar : मानेसर में युवक की हत्या, सड़क किनारे फुटपाथ पर पड़ा मिला शव, नहीं हुई पहचान

Gurugram IMT Manesar youth Murder

हरियाणा न्यूज मानेसर।

गुरुग्राम के मानेसर स्थित आईएमटी में एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। खून से लथपथ हालत में मृतक का शव सेक्टर 7 स्थित सड़क किनारे मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के सिर में वार करके हत्या की गई है और उसका चेहरा भी कुचला हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी हुई है।

गुरुग्राम के IMT Manesar क्षेत्र के सेक्टर 7 स्थित प्लॉट नंबर 139 के सामने सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में एक युवक पड़ा हुआ दिखाई दिया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक की हत्या रात के समय की गई है और उसके सिर में किसी भारी वस्तु से वार करके यह मर्डर किया गया है। शव को देखने के लिए आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई।

 

पुलिस ने वारदात की नजाकत को समझते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने मिलकर घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है। युवक की इतनी बेरहमी से हत्या की वारदात को देखकर लोगों की रुह कांप उठी।

 

लोगों का कहना है कि IMT Manesar का यह एरिया फैक्ट्रीयों से भरा हुआ है और रात के समय सड़के सुनसान हो जाते हैं और काफी अंधेरा होता है। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि हो सकता है कि किसी परिचित के साथ मृतक की कहा सुनी हो गई हो और उन्होंने ही इस वारदात को अंजाम दिया हो। इसके बाद वह हत्या करने के बाद युवक के शव को सड़क किनारे फेंक कर भाग गए और मृतक की पहचान ना हो सके इसके लिए उन्होंने चेहरे को भी कुचल दिया।

इस संबंध में IMT Manesar थाना मानेसर के प्रभारी सत्यवान से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मानेसर के सेक्टर 7 स्थित रोड नंबर 139 के सामने एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक दृष्टि से लग रहा है कि किसी भारी वस्तु से युवक के सर और मुंह पर हमला करके उसकी हत्या की गई है मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा।

 

उन्होंने बताया कि मृतक युगल की पहचान नहीं हो पाई है और ना ही उसके हथियारों के बारे में अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ लगा है। पुलिस आरोपितों की पहचान के लिए लगातार प्रयास कर रही है और आसपास एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। इसके अलावा आसपास के एरिया के लोगों से दिखाया गया है और गुमशुदगी के मामलों की जांच की जा रही है। ताकि जल्द से जल्द मृतक की पहचान की जा सके।

Exit mobile version