Hansi civil hospital is sick, even before the patients, the hospital is on ventilator
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!3 चिकित्सकों के सहारे लोगों की जिंदगी, हांसी का सिविल अस्पताल वेंटिलेटर पर, लोग आ रहे बिमारी का ईलाज करवाने
Hansi News Today : हांसी के सिविल अस्पताल की स्थिति बेहद नाजुक हो रही है, जिसके चलते 11 चिकित्सकों के स्थान पर केवल 3 चिकित्सको के कंधों पर हजारों लोगों के स्वास्थ्य की जिंदगी पर आन पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग की लाभ प्रवाही के कारण हांसी का सिविल अस्पताल खुद बिमार हो गया है और लोगों का इलाज से पहले एस सिविल हॉस्पिटल खुद वेंटिलेटर पर जाता हुआ दिखाई पड़ रहा है। भले ही सरकार स्वास्थ्य को लेकर बड़े-बड़े दावे करें लेकिन हांसी का यह नागरिक अस्पताल सरकार के तमाम दो दांवों की पोल खोलने के लिए काफी है।
हांसी के नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की कमी की स्थिति को संभालने के लिए सीएमओ ने नारनौंद के नागरिक अस्पताल व सिसाय के सीएचसी के दो चिकित्सकों की ड्यूटी हांसी के सिविल अस्पताल में लगाई है। दोनों चिकित्सकों की ड्यूटी 14 दिन के लिए लगाई गई है। वहीं महिला रोग विशेषज्ञ भी नहीं है। उनके स्थान पर सप्ताह में तीन दिन के लिए तैनात महिला चिकित्सक के छह महीने पर डेपुटेशन पर जाने के कारण स्थिति बिगड़ गई है।
Hansi Civil Hospital में सोमवार से चिकित्सकों का टोटा चल रहा है। सर्जन डॉ. एमके ढींगड़ा के छह महीने अवकाश जाने से स्थिति बिगड़ गई है। तीन चिकित्सकों के कारण ओपीडी व आपातकालीन सेवाओं के संचालन में समस्या हो रही है। इस समस्या का फिलहाल 14 दिन के लिए अस्थायी समाधान किया गया है। इसमें नारनौंद के नागरिक अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विकास काजला व सिसाय सीएचसी के चिकित्सक डॉ. जगदीप सिंह की 14 दिन के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में तैनाती की गई है, लेकिन इससे भी स्थिति लंबे समय तक संभलने नहीं वाली है। यहां पर 11 चिकित्सकों के पद हैं और उसमें से केवल तीन चिकित्सक ही तैनात हैं। ऐसे में यहां पर स्थायी समाधान के लिए चिकित्सकी की स्थायी नियुक्ति की आवश्यकता है।
महिला रोग विशेषज्ञ बीते साढ़े तीन महीने से अवकाश पर है। जिसके चलते यहां पीएचसी पुट्ठी मंगलखां की चिकित्सक डॉ. निकिश व पीएचसी उमरा की डॉ. किरण की यहां पर तीन-तीन दिन की तैनाती थी, लेकिन डॉ. किरण मंगलवार से छह महीने के डेपुटेशन पर गई हैं। उनके स्थान पर किसी अन्य की तैनाती के आदेश नहीं आए हैं। ऐसे में अब यहां पर तीन दिन ही महिलाओं व गर्भवतियों की जांच होगी।
नारनौंद व सिसाय से 1-1 चिकित्सक की ड्यूटी यहां पर लगाई गई है। हमने चिकित्सकों की स्थायी नियुक्ति की मांग की है। ताकी चिकित्सकों की कमी न रहे।- डॉ. राहुल बुद्धिराजा, एसएमओ, नागरिक अस्पताल