Murder over money for chicken
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!तलवंडी राणा निवासी कृष्ण की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार
Hisar Haryana News Today : मुर्गे के पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़े में तलवंडी राणा के कृष्ण की हत्या के मामले में सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपितों की पहचान 12 क्वार्टर निवासी विशेष, निकेश और प्रिंस को गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि उपरोक्त तीनों आरोपी गई। तलवंडी राणा निवासी कृष्ण की हत्या और मिसरी लाल को चोटे मारने की वारदात में शामिल थे। इस मामले में पहले तीन नामजद आरोपियों कर्ण सिंह, सज्जन और मीना को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। तीनों आरोपियों विशेष, निकेश और प्रिंस को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गौरतलब है कि थाना सदर हिसार में गांव तलवंडी राणा निवासी कृष्ण की लड़ाई झगड़े में मृत्यु होने और मिसरी लाल को चोट लगने के कारण अस्पताल दाखिल होने के बारे में सूचना मिली। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस टीम को गांव तलवंडी राणा निवासी रमेश कुमार ने शिकायत दी कि उसके भाई कृष्ण को आरोपी कर्ण सिंह, कर्ण सिंह के लड़के और उसकी पत्नी ने अन्य के साथ मिलकर चोटे मार हत्या कर दी और शिकायतकर्ता के बड़े भाई मिसरी लाल पर जान लेवा हमला किया गया जो अभी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर थाना सदर में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर नामजद सहित 6 आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है।