Hansi News : हिसार के हांसी में दिल्ली रोड़ स्थित नहर में एक व्यक्ति का शव मिला। शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक कल शाम को घर घर से अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया था। नहर में शव होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। वहीं मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
Hansi Delhi Road Dead body found in the canal
मिली जानकारी के मुताबिक हांसी के दिल्ली रोड़ पर स्थित कोर्ट परिसर से आगे नहर में लोगों को एक शव दिखाई दिया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से नहर से शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान गांव ढाणी पीरवाली निवासी 46 वर्षीय जसवंत के रूप में हुई है। ( Latest Hisar News in Hindi )
मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों के अनुसार जसवंत मंगलवार शाम लगभग 6:30 बजे घर से निकला था, लेकिन रात तक वापस घर नहीं आया। बुधवार सुबह उसका शव हांसी-दिल्ली रोड पर नहर में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। ( Latest Hansi News in Hindi )
मृतक दो बच्चों का पिता था। जिन में से उसका बड़ा बेटा दीपक घर को चलाने के लिए काम करता है जबकि उसका छोटा बेटा पंकज अभी 12वीं कक्षा में पढ़ता है। दीपक ने बताया कि उसका पिता जसवंत शराब पीने का आदि था। बुधवार की सुबह उन्हें सूचना मिली थी उसके पिता नहर में गिरे पड़े हैं तो हम मौके पर पहुंचे तो दिखाई उसके पिता की नहर में गिरने से मौत हो चुकी है। ( Abtak Hansi News )
शहर थाना प्रभारी सदानंद ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि दिल्ली रोड़ स्थित नहर में व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। वह तुरंत अपनी टीम सहित यहां पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में यह मामला नशे की वजह से लग रहा है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। परिजनों ने शव की पहचान कर ली है। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है। ( Abtak Haryana News )
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.