Hansi Flood Area visit Hisar commissioner
Hansi News : Hisar commissioner अशोक गर्ग ने वीरवार को उपमंडल के भाटला व घिराय गांवों का दौरा कर जलभराव की स्थिति तथा बरसाती पानी निकासी प्रबंधों का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ Hansi SDM राजेश खोथ व तहसीलदार डॉ. अनिल कुमार बिढान सहित बिजली, सिंचाई, जनस्वास्थ्य, विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Hisar Commissioner अशोक गर्ग Hansi flood area के गांवों में खेतों तथा रिहायशी इलाकों में भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चैनत के ग्रामीणों तथा किसानों से जल निकासी प्रबंधों तथा फसल खराबे को लेकर विस्तार से बातचीत की। ग्रामीणों ने मंडलायुक्त को बताया कि फसलों में काफी नुकसान हुआ है। इस पर मंडलायुक्त ने किसानों से कहा कि ई क्षति पूर्ति पोर्टल पर फसल नुकसान का विवरण दर्ज करवाएं। राज्य सरकार द्वारा फसल खराबे का मुआवजा उपलब्ध करवाया जाएगा।
मंडलायुक्त ने public health Hansi के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां कहीं भी पेयजल पाइप लाइन लीकेज है या टूट गई है, उन्हें तुरंत दुरुस्त करवाना सुनिश्चित करें और जब तक यह कार्य पूरा होता हैए तब तक प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों इत्यादि के माध्यम से स्वच्छ जलापूर्ति करवाई जाए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली आपूर्ति निर्बाध ढंग से करवाई जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और जल निकासी का कार्य भी तेजी से हो सके।
भाटला तथा घिराय के ग्रामीणों ने Hisar commissioner अशोक कुमार गर्ग से कहा कि गांवों की बिजली सप्लाई फिलहाल अस्थाई तौर पर मसूदपुर पावर हाउस से जोड़ी गई है। घिराय, चैनत व भाटला के ग्रामीणों ने मांग रखी कि मसूदपुर पावर हाउस से तीनों गांवों की बिजली सप्लाई स्थाई रूप से जोड़ी जाए। मंडल आयुक्त ने इस पर कहा कि इस संबंध में जल्दी ही संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।
Hisar Commissioner ने कुलाना-भाटला गांव के रास्ते में पड़ने वाली पुलिया को तोड़ने के भी निर्देश दिए ताकि पानी की निकासी और अधिक तेज गति से हो सके। घिराय गांव में वीटी पंपसेट को 2 दिन में चालू करवाने के निर्देश दिए और कहा कि तब तक जल निकासी के लिए वैकल्पिक प्रबंध करना सुनिश्चित करें। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने मंडल आयुक्त को बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है।
Hansi SDM राजेश खोथ जलभराव वाले क्षेत्रों पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। वीरवार को भी वह पूरा दिन फील्ड में रहे। उन्होंने अपना दौरा सुबह 8 बजे शुरू किया। इस दौरान उन्होंने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जल निकासी प्रबंधों का निरीक्षण किया। इसके बाद एसडीएम ने मंडल आयुक्त के साथ
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.