Hansi Jind Road Accident: Horrible collision between police vehicle and auto in Rajpura
हांसी जींद मार्ग पर गांव राजपुरा माढ़ा के पास पुलिस की बोलेरो गाड़ी और एक मारुति अल्टो कर में भयंकर टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में पुलिस की गाड़ी में सवार ड्राइवर सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने गाड़ियों में फंसे लोगों को तुरंत ही बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम करीब 6 बजे एक अल्टो गाड़ी में सवार चार युवक शब्द समझ से वापस अपने घर हिसार जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी जींद हांसी रोड़ पर गांव माढ़ा से राजपुरा की तरफ करीब 1 किलोमीटर चली थी कि अचानक ऑटो कर के सामने कोई अन्य साधन आ गया। जैसे ही ऑटो कर चालक ने अपनी गाड़ी के ब्रेक लगाए तो पीछे-पीछे आ रही पुलिस की गाड़ी उससे टकराकर पलट गई।

पीछे से पुलिस की गाड़ी की टक्कर लगने की वजह से ऑटो कर के पिछला हिस्सा पूरी तरह से अच्छी ग्रस्त हो गया। जिसकी वजह से पिछली सीट पर बैठे दोनों युवक आगे की तरफ किस सीटों के बीच में बुरी तरह से फंस गए। वही गाड़ी चला रहा है ड्राइवर कंडक्टर साइड बैठा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर भीषण एक्सीडेंट देखकर राहगीरों ने तुरंत ही अपने वाहन रोक और गाड़ियों में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल। पुलिस की गाड़ी में केवल चालक मौजूद था और उसे भी गाड़ी का फ्रंट शीशा तोड़कर बाहर निकालना पड़ा। क्योंकि गाड़ी पलटने व टक्कर होने की वजह से गाड़ी की खिड़कियां नहीं खुल पाई। इसके अलावा पुलिस की गाड़ी के ऊपर लगी बत्ती भी सड़क पर दूर जाकर गिर गई। घायलों को गाड़ियों से निकालने के बाद उपचार के लिए तुरंत ही हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया। जहां पर डॉक्टरों ने उन में से एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया।

पीछे से गाड़ी में आए युवकों ने बताया कि वह हिसार की महावीर कॉलोनी के रहने वाले हैं और शादी समारोह में बारात में शामिल होने के लिए वह भैणी अमीरपुर गांव आए हुए थे। जो गाड़ी एक्सीडेंट हुई है उसे गाड़ी में सवार युवा के बीच शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे। वह युवक इस गाड़ी में थे कि इस गाड़ी में कौन-कौन सवार थे। लेकिन उनमें से एक कह रहा था कि इस गाड़ी में पारस नामक व्यक्ति के साथ तीन चार अन्य युवक भी थे। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना प्रभारी बलवान सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

मौके पर कुछ लोगों ने बताया कि अल्टो गाड़ी चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए जिसकी वजह से पीछे आ रही बोलेरो गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई और ऑटो कर में पीछे से टक्कर मारते हुए पलट गई। क्योंकि दोनों ही गाड़ियों की स्पीड काफी तेज बताई जा रही है और ऐसे में दोनों चालक अपनी गाड़ियों पर सही तरीके से नियंत्रण नहीं कर पाए। सड़क पर काफी दूर तक ब्रेक लगाने से टायर घिसने के निशान भी हैं।
भिवानी कार में आग लगने से जिंदा जला बैंक मैनेजर
हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना, रेवाड़ी में करोड़ों के खेल किट वितरित,
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.