Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hansi News : हांसी से पाली गांव का व्यक्ति गिरफ्तार, जाने वजह

IMG 20250813 WA0013

Hansi Joginder Pali arrest with Drug tablets

Hansi News : सीआईए स्टाफ नारनौंद पुलिस ने हांसी में छापेमारी कर पाली गांव के एक व्यक्ति को काबू किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 990 नशीली टैबलेट सहित काबू किया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

 

990 नशीली टैबलेट के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

स्पेशल स्टाफ नारनौंद में तैनात उप निरीक्षक जोगीन्द्र ने बताया कि सीआईए स्टाफ नारनौंद को गुप्त सूचना मिली थी की एक व्यक्ति Tosham Road Hansi के नजदीक दवाई बेचने की फिराक में है। CIA Police Narnaund ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना अनुसार बताए गए व्यक्ति को हिरासत में ले लिया । मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने तलाशी ली तो उसके कब्जे से 990 नशीली टैबलेट लॉराज़ेपम बरामद हुई। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित की पहचान जोगेन्द्र पुत्र जगबीर निवासी पाली हाल मुल्तान कॉलोनी हांसी के रूप में हुई है।

 

 

आरोपित को 990 नशीली टैबलेट सहित गिरफ्तार कर आरोपित के खिलाफ थाना शहर हांसी में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है रिमांड के दौरान आरोपित से गहनता से पूछताछ की जावेगी कि वो इतनी भारी मात्रा में नशीली गोलियां कहां से खरीद कर लाया था और उनकी सप्लाई लेने के लिए कौन आने वाला था।

Exit mobile version