Hansi Narnaund News: Majra gaon me lagi Aag
Narnaund News : हांसी जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव माजरा में अज्ञात परिस्थितियों में एक मकान में आग लगा गई। आग की चपेट में आने से दुधारू पशु बुरी तरह से झुलस गए, वहीं घर के अंदर रखा सामान भी जलकर राख हो गया। अगर ग्रामीणों ने समय रहते घर के सदस्यों और पशुओं को बाहर नहीं निकाला होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
माजरा गांव के रहने वाले संदीप ने बताया कि शुक्रवार रात को घर के सभी सदस्य घर के अंदर काम पर लगे हुए थे। उन्होंने अपने दुधारू पशुओं सहित अन्य पशुओं को भी घर के अंदर कमरे में सर्दी से बचाने के लिए बांधा हुआ था। रात करीब 8 बजे घर में अचानक आग लगा गई। घर में आग लगी देख आसपास के लोग भी वहां पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके।
ग्रामीण संदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने तुरंत ही घर में मौजूद सभी सदस्यों को बाहर निकाला और ग्रामीणों की मदद से घर के अंदर बंधे पशुओं को बाहर निकाला। साथ ही आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और डायल 112 पुलिस टीम को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
संदीप ने बताया कि जब तक ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया तब तक उसके घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। वहीं आग की लपटें लगने से उसके दुधारू पशु बुरी तरह से झुलस गए। पशु चिकित्सकों द्वारा उसके पशुओं का उपचार किया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने सरकार और प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला कि आग कैसे लगी थी।