Hansi Narnaund News : NDPS Act Case Hisar
Hansi Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद में हांसी सीआईए पुलिस ने नहर किनारे से दो नशा तस्करों को भारी मात्रा में अफीम सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा नरम थाना पुलिस के अंतर्गत आने वाली खेड़ी चौपटा चौकी पुलिस ने भी अवैध शराब निकालने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं हांसी पुलिस ने सिसाय पुल चौकी पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर दो व्यक्ति को काबू किया है।
हांसी सीआईए पुलिस टीम नारनौद क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि नारनौंद के खांडा खेड़ी रोड़ पर स्थित नहर किनारे पुल से दो युवकों को नशीले पदार्थ सहित काबू किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 445 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपितों की पहचान नारनौंद के वार्ड 4 निवासी सुनील उर्फ गोलू पुत्र राजकुमार व नारनौद के ही रहने वाले आदित्य पुत्र अनूप के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों युवकों को मोटरसाइकिल सहित कब किया है। नारनौंद थाना में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं दूसरी तरफ खेड़ी चौपटा चौकी पुलिस ने गांव कापड़ो से अवैध शराब निकालने और 100 लीटर लाहन बरामद के मामले में वांछित कापड़ो निवासी बलराज उर्फ बल्लड़ पुत्र मांगेराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले ही इस मामले में नारनौंद थाना में केस दर्ज है
Hansi News : हांसी की सिसाय चौंकी पुलिस द्वारा नशे का अवैध कारोबार करने वाले दो लोगों को देसी शराब के 50 पव्वे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा अभी तक दोनों के नाम की पुष्टि नहीं की है।
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













