Hansi News: Girl missing from Kharbla village of Narnaund area
Haryana News Today : हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के एक गांव से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं लगा तो उसके परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
नारनौंद उपमंडल के अंर्तगत आने वाले एक गांव के व्यक्ति ने बास थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी ने दसवीं की पढ़ाई करने के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था और वो घर पर ही रहती थी। वीरवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उसकी बेटी बिना किसी को कुछ बताए घर से कहीं चली गई।
पीडि़त ने बताया कि जब काफी देर तक उसकी बेटी वापस नहीं आई तो उन्होंने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की। परंतु किसी भी रिश्तेदारी व अन्य जान पहचान की जगह पर ना ही तो वो पहुंची और ना ही उसके बारे में कोई सुराग लगा। बास थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।