Hansi News in Hindi : Hansi police line 200 crore budget approval
हांसी पुलिस लाइंस परियोजना को लेकर 200 करोड़ रुपये की मिली अप्रूवल
Hansi News in Hindi: हांसी जिला बनते ही विकास की गति धीरे धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है। हांसी पुलिस लाइन के निर्माण के लिए सरकार ने लगभग 200 करोड़ रुपये की अप्रूवल मिली है। नई पुलिस लाइन के लिए कुल 55 एकड़ 6 कनाल भूमि का अधिग्रहण बरवाला रोड पर कुलाना गांव के समीप किया गया है। यह भूमि दो अलग-अलग हिस्सों में स्थित है, जिसकी विधिवत निशानदेही भी पूरी हो चुकी है। यह परियोजना पुलिस विभाग की एक प्रमुख आधारभूत संरचना योजना है, जिसकी यह अप्रूवल मिली हैं।
एसपी, डीएसपी व अन्य रैंक के अधिकारियों के लिए हांसी पुलिस लाइन में बनेंगे 341 मकान
हांसी पुलिस लाइन में विभिन्न रैंक के पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों के सरकारी आवास बनाए जाएंगे। नई पुलिस लाइन में 341 मकान बनाए जाएंगे। बरवाला रोड पर बनने वाली पुलिस लाइन बनने से थानों, चौकी के अलावा तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को स्थायी जगह व सुविधाएं दी जाएगी।
Haryana Exclusive News
आधुनिक गैर-आवासीय सुविधाएं भी होंगी विकसित
इसके अलावा हांसी पुलिस लाइस में कई आधुनिक गैर-आवासीय भवनों का भी निर्माण किया जाएगा, जिनमें प्रशासनिक भवन, पुरुष व महिला कर्मियों के लिए हास्टल, एनजीओ व ओआर मैस, आफिसर्स इंस्टीट्यूट, कम्युनिटी सेंटर, दुकानें, एमटी गैराज, स्कूल, बलिदानी स्मारक, जलापूर्ति व सीवरेज व्यवस्था, सड़कें, बिजली व्यवस्था, हरियाली विकास, वर्षा जल संचयन जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। दो सौ करोड़ की अप्रूवल मिलने से प्रोजेक्ट परवान चढ़ेगा।
पहले चरण में किया जाएगा हांसी पुलिस लाइन की बाउंड्री वाल का निर्माण
प्रथम चरण में Hansi police line की भूमि की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वाल निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए बीते दिनों नौ करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी। बाउंड्री वाल निर्माण का कार्य 17 नवंबर 2025 को एक ठेकेदार एजेंसी को आवंटित किया गया था, जिसे 11 मई 2027 तक पूरा किया जाएगा। बाउंड्री वाल की कुल लंबाई लगभग 3,300 मीटर हैं। नई पुलिस लाइन के निर्माण से न केवल पुलिस कर्मियों को बेहतर आवासीय व कार्य सुविधाएं मिलेंगी।
2016 में हुई थी घोषणा
बरवाला रोड़ पर हांसी पुलिस लाइन बनाने के लिए वर्ष 2016 में घोषणा की गई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनाज मंडी में रैली के दौरान यह घोषणा की थी। अप्रैल 2017 में एसपी प्रतीक्षा गोदारा ने पुलिस जिला की पहली एसपी के रूप में यहां पर कार्यभार संभाला था। पुलिस जिला बनने के साथ ही पुलिसकर्मियों की संख्या यहां बढ़ गई। जिला पुलिस कार्यालय मौजूदा समय में पहली मंजिल पर बनाया गया है। एसपी कार्यालय के साथ ही डीएसपी के कार्यालय भी बनाए गए है।
कंडम बिल्डिंग में थाने
हांसी पुलिस लाइन के लिए जगह न होने के कारण मौजूदा समय में पुलिस लाइन पुराने हाइवे पर शहर से बाहर ब्लैक बर्ड में बनाई गई है। हांसी शहर थाने की पुरानी बिल्डिंग में सीआइए-1व उमरा रोड़ पर तहसीलदार की कंडम बिल्डिंग में सीआइए-2 तैनात की गई है। वहीं पुराने हाईवे पर एक ढाबे की किराए की बिल्डिंग में यातायात थाना बनाया गया है। मौजूदा समय में हांसी में पुलिस लाइन का निर्माण न होने पर पुलिस अधिकारी किराए के मकानों में रहने को मजबूर है।
DJ Report