Hansi News live: sent to Georgia instead of Australia
Hansi News : विदेश भेजने व नौकरी दिलवाने के नाम पर 10 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपितों ने युवक को आस्ट्रेलिया भेजने की बात कह जार्जिया भेज दिया। एक महीने बाद भी युवक को शर्त के अनुसार जार्जिया से आस्ट्रेलिया नहीं भेजा गया तो मजबूरन युवक को भारत वापस आना पड़ा। घर आने के बाद युवक ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की हांसी सदर थाने में शिकायत दी है।
Hansi fraud Case
पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक महिला सहित तीन को नामजद कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नरवाना निवासी रविंद्र, रोहतक निवासी राहुल व पूनम अहलावत के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Hansi police को दी गई शिकायत में कुतुबपुर निवासी तरूण ने बताया कि उसके एक जानकार ने उसकी मुलाकात नरवाना निवासी रविंद्र से करवाई थी। रविंद्र ने उसे बताया था कि वह लोगों को विदेश भेजने व उन्हें वहां पर रोजगार दिलवाने का काम करता है। उसने भरोसा दिया था कि उसे आस्ट्रिया भेज देगा और वर्क परमिट लगवा देगा। रविंद्र ने 12 लाख की डिमांड की थी और 4 लाख रुपये एडवांस देने के लिए कहा था। तरूण ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर उसे करीब साढे तीन लाख रुपये दे दिए।
बाद में रविंद्र ने राहुल नाम के आदमी से मिलवाया और कहा कि आगे का काम यह पूरा करेगा। राहुल ने एंबेसी में अपाइटमेंट के लिए दो लाख की डिमांड की। जिस पर उसने करीब डेढ़ लाख रुपये उसे दे दिए। बाद में राहुल ने आफर लेटर आने की बात कहकर उससे 1.45 लाख की डिमांड की। उसने पैसे न होने व पहले ही ज्यादा पैसे देने की बात कही तो आरोपित ने उसे रोहतक में एक होटल में आने को कहा।
जब वह होटल पहुंचा तो वहां पर पहले से मौजूद पूनम नाम की महिला ने आगे की कार्रवाई के लिए उससे 55 हजार मांगे। 55 हजार देने के बाद उसे कहा गया कि उसके आस्ट्रिया जाने का प्रोसेस शुरू कर दिया है। आरोपितों ने उसे जयपुर से जार्जिया जाने की टिकट दे दी।
ब्याज पर पैसे लेकर रोजगार के लिए बेटे को भेजा था विदेश
तरूण ने बताया कि उसका पिता गांव में खेती-बाड़ी का काम करता है। विदेश में काम कर पैसे कमाने का सपना देख रहे उसके पिता ने ब्याज पर 10 लाख रुपये लिए थे। जार्जिया जाने से पहले उसने एयरपोर्ट पर एक लाख रुपये जार्जिया की करेंसी चेंज करवाई थी। जार्जिया जाने के बाद वह दो दिन होटल में रहा। बाद में वहां पर हरियाणा के कुछ युवा उसे मिले व आस्ट्रेलिया जाने तक उनके फ्लैट पर रेंट देकर रहा। आरोपितों ने उसके साथ ठगी की है।