https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

Hansi News : नारनौंद में तीन भाइयों पर सुए से हमला, गली में पटाखे बजाने से रोकना पड़ा भारी

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hansi News: Three brothers attacked with needle in Narnaund, stopping them from bursting crackers in the street proved costly

 

Hansi News : हिसार जिले के नारनौंद कस्बे में चार युवकों द्वारा घर में घुसकर एक परिवार पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित परिवार ने उन्हें गली में पटाखे बजाने व हुड़दंग कर रहे युवकों को रोका था कि इससे गुस्साए चार युवकों ने घर में घुसकर उनके ऊपर बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला कर दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं पुलिस ने पुलिस की शिकायत के आधार पर तीन नामजद युवकों सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

नारनौंद के वार्ड 1 निवासी बिजेंद्र ने बताया कि वह जिंदल फैक्ट्री हिसार में नौकरी करता है और 5 मई को अपने परिवार के साथ अपने घर में मौजूद था। उसके घर के सामने कुछ शरारती तत्व गली में पटाखे बजाते हुए हुड़दंग बाजी कर रहे थे। जब वह उन्हें रोकने के लिए बाहर गया तो देखा कि पुराना बस स्टैंड निवासी विशाल, रोहित और आकाश पटाखे बजाते हुए हुड़दंग बाजी कर रहे हैं। उसने उन्हें रोकने के लिए समझने का प्रयास किया तो उन्होंने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। वह बड़ी मुश्किल से उनके चुंगल से निकल कर अपने घर में छिपकर जान बचाई। लेकिन वह पीछे-पीछे उसके घर में भी घुस गए।

रोहित अपने हाथ में बर्फ तोड़ने वाला सुआ लिए हुए था। उसने व्रत तोड़ने वाले सुए से उसके ऊपर हमला कर दिया और बीच बचाव करने आए उसके भाई संदीप और चचेरे भाई साहिल पर भी हमला कर दिया। पोटी ना भाई एक दूसरे का बचाव कर रहे थे किसी दौरान एक न मालूम लड़का उनके घर में गुस्सा आया और हाथ में लिए हुए नुकीले हथियार से उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।

बिजेंद्र ने बताया कि झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग मुख्य पर पहुंचे तो चारों लड़के उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग गए। उनके परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए नारनौंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बिजेंद्र की शिकायत के आधार पर विशाल, रोहित और आकाश सहित एक अन्य युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कमला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


India Pakistan war update today in Hindi
,

Big Update On Emergency : हिसार में आपातकालीन स्थिति को लेकर बड़ी अपडेट,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

//madurird.com/5/9669889 https://pertawee.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading