Big Update On Emergency : हिसार में आपातकालीन स्थिति को लेकर बड़ी अपडेट

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Big update on emergency situation in Hisar

जिला प्रशासन द्वारा आपातकालीन प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी

Hisar DC अनीश यादव ने कहा कि जिले में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए संबंधित विभागों के कर्मचारियों की कभी भी आवश्यकता पड़ सकती है। इसलिए कार्यालयों में ड्यूटी समय के उपरांत भी शिफ्ट के अनुसार कर्मचारियों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग एक व्यवस्थित ड्यूटी रोस्टर तैयार करना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी समय तत्काल कार्रवाई की जा सके। उपायुक्त ने लघु सचिवालय में एक वॉर रूम स्थापित करने के भी निर्देश दिए, जिससे सभी गतिविधियों की निगरानी की जाएगी और तेजी से निर्णय लिए जा सकेंगे।

 


सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों, सिविल एविएशन, आर्मी व प्रशासनिक इकाइयों को जोड़ते हुए एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं की रियल टाइम अपडेट साझा की जाएगी। उपायुक्त अनीश यादव ने स्पष्ट किया कि जिले में अब सामान्यतः: कोई सायरन नहीं बजाया जाएगा, बल्कि केवल एयर वार्निंग की स्थिति में ही सायरन का प्रयोग किया जाएगा ताकि नागरिकों में भ्रम की स्थिति न बने।


नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और एचएसवीपी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेश मिलते ही स्ट्रीट लाइट्स बंद करने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बिजली विभाग को निर्देशित किया गया है कि प्रशासन के आदेश मिलते ही वो बिजली ग्रिड को बंद करने की प्रक्रिया के लिए पूरी तरह तैयार रहें, जिससे ब्लैकआउट प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।

नगर निगम, आपदा प्रबंधन दल, पंचायत विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों की टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे मुनादी के माध्यम से आमजन को जागरूक करें और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देशों की जानकारी समय रहते दें। उपायुक्त ने जनता से अपील की है कि वे प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करें और रात के समय आउटडोर लाइटिंग बंद कर ब्लैकआउट को प्रभावी बनाने में मदद करें।

 

उक्त व्यवस्थाएं एहतिहात के तौर पर की जा रहीं हैं। इसलिए आमजन को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। सभी से अनुरोध किया गया है कि प्रशासन द्वारा जारी अधिकारिक सूचनाओं व निर्देशों का पालन करें। उपायुक्त ने जिले के सभी स्कूल संचालकों को भी हिदायत जारी की है कि वे आगामी दो दिनों तक स्कूलों को पूर्णत: बंद रखेंगे।  

 


इस उच्चस्तरीय बैठक में पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी तत्परता, संयम और समन्वय के साथ कार्य करें ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

India Pakistan war update today in Hindi,

भारत-पाकिस्तान युद्ध को लेकर रेवाड़ी में अलर्ट, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइंस,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading