हांसी

## Hansi News | हांसी की ताजा खबरें हिंदी में

*Hansi News Today:* इस कैटेगरी में आपको हांसी जिले से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में पढ़ने को मिलेगी। हांसी हरियाणा का एक प्रमुख जिला है, जहां प्रशासन, राजनीति, अपराध, शिक्षा, सड़क हादसे, ग्राम पंचायत, किसान मुद्दे और सामाजिक घटनाएं लगातार चर्चा में रहती हैं। हमारी *Hansi News* कैटेगरी का उद्देश्य पाठकों तक भरोसेमंद, तेज़ और तथ्यात्मक समाचार पहुँचाना है।

### हांसी की ब्रेकिंग और लेटेस्ट खबरें

यहाँ आपको *Hansi Breaking News* के अंतर्गत पुलिस कार्रवाई, गिरफ्तारियां, साइबर ठगी, हत्या, मारपीट, सड़क दुर्घटनाएं, कोर्ट के फैसले और प्रशासनिक आदेशों की जानकारी मिलती है। इसके साथ ही जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य विभागों से जुड़े ताज़ा अपडेट भी नियमित रूप से प्रकाशित किए जाते हैं।

### ग्रामीण व स्थानीय समाचार

Hansi News Today कैटेगरी में शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों जैसे *हांसी, नारनौंद, बरवाला, उकलाना और आसपास के गांवों* की खबरें भी प्रमुखता से शामिल की जाती हैं। जलभराव, दूषित पानी, सड़क निर्माण, बिजली-पानी की समस्या, पंचायत निर्णय और स्थानीय आंदोलन जैसी जमीनी खबरें इस कैटेगरी की खास पहचान हैं।

### शिक्षा, रोजगार और मौसम अपडेट

हांसी जिले से जुड़ी *शिक्षा समाचार, बोर्ड व प्रतियोगी परीक्षाओं की अपडेट, सरकारी भर्तियां, CET, कॉलेज और स्कूल से जुड़े निर्णय भी यहाँ प्रकाशित किए जाते हैं। इसके अलावा **Hisar Weather Update* के तहत मौसम अलर्ट, बारिश, ठंड-गर्मी की जानकारी किसानों और आम जनता के लिए उपयोगी रहती है।

### क्यों पढ़ें Hansi News Today यहीं?

* 100% हिंदी में ताज़ा और विश्वसनीय खबरें
* Google News और Discover फ्रेंडली अपडेट
* लोकल रिपोर्टिंग और ग्राउंड लेवल कवरेज
* हांसी जिले की हर बड़ी खबर एक ही जगह

*Hansi News Today in Hindi* पढ़ते रहें और जिले से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले जानने के लिए इस कैटेगरी को फॉलो करें।

Rainfall is a threat to wheat crop, and farmers are troubled by the weather

तेज हवाओं और बारिश से फसलों में भारी नुकसान

गेहूं की फसल पक्क कर तैयार हो चुकी है लेकिन मौसम की मार पिछले दो दिनों से ऐसी पड़ रही है कि किसान परेशान हो चुके हैं। लगातार गेहूं की फसल पर बारिश और तेज हवाओं की मार पड़ रही है। इससे फसल में ज्यादा नुकसान हो सकता है। अब भी गेहूं की फसल पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। क्योंकि इससे पहले किसान अपनी फसल को कटवाते और बेचने के लिए मंडी में जाते तो उनकी क्षं रहा है कि वह आखिरकार करें तो क्या करें। शुक्रवार दोपहर बाद आई तेज हवाओं के साथ बारिश ने गेहूं की फसल को लोटपोट कर दिया है जिससे गेहूं का उत्पादन में कमी आ सकती है।

 

एचबीएन न्यूज की टीम लगातार पिछले दो दिनों से खेतों का दौरा कर किसानों के हुए नुकसान का निरीक्षण कर रही है और यह निरीक्षण केवल तेज हवाओं और बारिश के समय में ही किया जा रहा है ऐसे में किसानों के दर्द को हरियाणा न्यूज़ की टीम भले बातें समझ सकती है जान सकती है कि आखिरकार किसानों के कितने परेशान और चिंतित होने के पीछे कारण क्या है। जब गुरुवार की शाम को तेज हवाओं और बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हुई तो गेहूं की फसल की बालियां टूट कर जमीन पर गिर गई और सरसों की फसल तो जमीन में बिखर ही गई। इसके अलावा ओलावृष्टि होने से पशुओं का चारा कहीं जाने वाली मरसीन की फसल पूरी तरह से कट गई।

 

सोनीपत मंडी में गेहूं भीगा।

मौसम की मार के बारे में जब हमारी टीम ने अलग-अलग गांव के किसानों से बातचीत की तो किसानों ने कहा कि उन्होंने सर्दी के मौसम की परवाह किए बगैर देश के लिए अंत पैदा करने का काम किया है। वह दिन रात खेतों में इतनी कड़ी मेहनत की ताकि गेहूं की बंपर पैदावार हो सके और हमारे देश को किसी दूसरे देश के सामने उनके लिए अन्न लेने के खातिर हाथ फैलाले ना पड़े।

अनाज मंडी में गेहूं की बोरियों के पास भर पानी को निकलते हुए महिला श्रमिक।

किसानों ने बताया कि इस बार उनके खेतों में गेहूं की बंपर पैदावार होने वाली थी और अब तक मौसम भी इसके बिल्कुल अनुकूल बना हुआ था। अब गेहूं की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है और शुरू होते ही अचानक से मौसम में हुए बदलाव के कारण गेहूं की फसल अब घाटे का सौदा बनती हुई नजर आ रही है। गुरुवार को कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई तो हुई शुक्रवार को कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो गई। अब गेहूं की फसल की कटाई के लिए कंबाइन चलने में भी 2 -3 दिन का समय लग सकता है अगर इस बारिश के बाद मौसम पूरी तरह से खुल जाता है। लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि यह मौसम 14 अप्रैल तक ऐसे ही बना रहेगा जो कि किसानों के लिए और परेशानी खड़ा कर सकता है। किसानों का कहना है कि अगर और तेज बारिश हुई तो गेहूं की फसल जमीन पर गिर जाएगी जिसे काटने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढ़ांडा ने निजी स्कूल संचालकों को निर्देश, ये काम किया तो होगा एक्शन,

हिसार जिले से भैंस चोरी के मामले में यूपी से चोर गिरफ्तार,

करैंत रोग और उपचार, क्या डॉक्टर के पास नहीं है इस बीमारी का ईलाज, आखिर क्यों होती है करैंत की बीमारी

 

Hansi Road Accident: Bike rider dies after being hit by pickup vehicle near Bhatla village

हांसी बरवाला मार्ग पर हादसे में बाइक सवार पंडित की मौत

हांसी बारवाला मार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक ( Hansi Road Accident) हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अपने खेत से बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था कि हांसी बरवाला मार्ग पर पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक खेती बाड़ी के साथ-साथ पंडिताई का भी काम करता था और तीन बच्चों का पिता था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव भाटला निवासी संजय शर्मा वीरवार की शाम को खेत में गया हुआ था और जब वह खेत से बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर आ रहा था। जब वो हांसी बरवाला मार्ग पर पहुंचा तो बरवाला की तरफ से आई पिकअप गाड़ी ने संजय की बाइक को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगने के कारण संजय बाइक सहित सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने देखा तो गाड़ी चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना संजय के परिजनों को दी और गंभीर रूप से घायल संजय को लेकर उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद संजय को मृत घोषित कर दिया।

मृतक संजय के भाई पुरुषोत्तम ने बताया कि ग्रामीणों ने हादसे की सूचना उन्हें दी थी और ग्रामीणों ने उसके भाई की बाइक को टक्कर मारने वाले पिकअप गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था लेकिन गाड़ी चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुरुषोत्तम ने आरोप लगाते हुए बताया कि पिकअप गाड़ी चालक किला प्रवाही के कारण उसके भाई की एक्सीडेंट में मौत हो गई है।

 

उसका भाई संजय एक बेटी और दो बेटों का पिता था और वह खेती बाड़ी के साथ-साथ पंडिताई का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही भाटला चौकी पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पुरुषोत्तम की शिकायत पर पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है कि गांव में पंडिताई करने वाला संजय शर्मा अब उनके बीच में नहीं रहा जो कि उसके छोटे-छोटे बच्चों का पालन पोषण खेती बाड़ी और पंडिताई से कर रहा था। मृतक की बेटी दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है जबकि उसके छोटे बेटे अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ रहे हैं।

12 acres of wheat crop turned to ashes in Lohari Ragho

Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के गांव लोहारी राघो के गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही गांव डाटा व लोहारी राघो के किसान खेतों में पहुंचे और इसकी सूचना नारनौंद फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने को के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन तब तक करीब 12 एकड़ गेहूं की फसल जल चुकी थी।

डाटा निवासी किसान रविंद्र व लोहारी राघो निवासी किसान ईश्वर सैनी ने बताया कि वह अपने खेतों में अपनी गेहूं की फसल की कटाई करवा रहे थे। उनके खेत में कंबाइन गेहूं काट रही थी और कंबाइन की गेहूं से भरी टंकी को ट्राली में खाली करवा कर जब कंबाइन वापस गेहूं काटने के लिए खेत की तरफ जाने लगी तो उसके पास में उन्होंने आज की लपेट उठती देखी। उन्होंने तुरंत ही कंबाइन के ड्राइवर को कंबाइन खेत से दूर लेकर जाने को कहा और उन्होंने गांव डाटा व लोहारी राघो के किसानों को फोन पर खेतों में आग लगने की सूचना दी। दोनों गांवों के लोगों को आज की सूचना मिलते ही तुरंत गांव के लोग खेतों की तरफ दौड़ पड़े। किसानों ने तुरंत नारनौंद दमकल विभाग व पुलिस को फोन कर सूचना दी।

लोहारी राघो के खेतों में लगी आग को बुझाने में लगे हुए फायर ब्रिगेड कर्मचारी।

नारनौंद दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से किसान गांव डाटा निवासी रविंद्र, लोहारी राघो निवासी ईश्वर सैनी, कर्मबीर, रामगोपाल, राजेंद्र के 12 एकड़ की गेहूं की फसल जल गई।

Person from Narnaund area committed suicide by jumping in front of train in Hisar

पत्नी के वियोग में पति ने ट्रेन के आगे कूद जीवनलीला की समाप्त

HBN News Hisar : हिसार जिले नारनौंद क्षेत्र के गांव बास के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मौत होने के बाद उसके वियोग में डाबड़ा चौक पुल के नीचे ट्रेन के सामने कूद कर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। बुधवार शाम को मृतक की शिनाकत हो पाई और पुलिस ने परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिवार के हवाले कर दिया।

 

 

राजकीय रेलवे पुलिस के एएसआइ फतेह सिंह ने बताया कि नारनौंद खंड के गांव बास का रहने वाली मोनू विवाहित था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को उसकी पत्नी पूनम ने भूलवश जहर पी ली। परिजन उसे उपचार के लिए शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर आए थे। उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पत्नी की मौत की सूचना मिलने के बाद पति मोनू ने देर रात डाबड़ा ओवरब्रिज के नीचे से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे। वहां जाकर देखा कि व्यक्ति का शव कटा हुआ था। उस समय मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। दोपहर बाद मृतक के शव की शिनाख्त हो गई। इस बारे में मृतक के परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उनके बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।

 

डीएसपी से भिड़े सुरेश कोथ, कोथ कलां डेरा विवाद, क्या बाबा शुक्राई नाथ के दबाव में प्रशासन या ग्रामीण कर रहे हैं राजनीति,

हांसी सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत,

नारनौंद क्षेत्र के गांव से युवती परिजनों को सोता छोड़ रात को घर से भागी,

Two youths died in collision between truck and car in Hansi

Hansi News : हांसी क्षेत्र के गांव हाजमपुर के पास बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा उसे समय हुआ जब एक कर और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

 

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात करीब 9 बजे हांसी तोशाम रोड पर आदमपुर गांव के पास एक ट्रक और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की रन हादसे की सूचना पुलिस को दी और गाड़ी में फंसे दोनों युवकों को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय मनजीत निवासी ढाना खुर्द और 30 वर्षीय नवीन निवासी गंघाला सिवानी के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि दोनों अच्छे दोस्त थे और पिछले छह महीनों से हांसी में किराए पर एक दुकान लेकर रिपेयरिंग का काम कर रहे थे। लेकिन काम ठीक से नहीं चलने के कारण नवीन दुकान का सामान लेकर मनजीत के साथ अपने गांव गंघाला लौट रहा था। इस दौरान हादसा रात करीब 9 बजे हुआ, जब हाजमपुर गांव के पास उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। उन्होंने ट्रक से कार को टोचन किया, दरवाजे और शीशे तोड़कर दोनों युवकों को बाहर निकाला। इस प्रक्रिया में करीब 45 मिनट का समय लगा।

 

खेतीबाड़ी का काम करता था दो बच्चों का पिता नवीन

मृतक नवीन खेतीबाड़ी का काम करता था और दो बच्चों का पिता था उसके एक बेटा और एक बेटी। वर्ष 2020 में उसकी शादी हांसी के पूठी मांगलखा गांव में हुई थी। वहीं, मनजीत अविवाहित था और दो बहनों का इकलौता भाई था।

हादसे की सूचना से छाया मातम

हादसे की सूचना मिलने के बाद देर रात परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे तो मातम छा गया। नवीन ने रात करीब 9 बजे फोन कर यह जानकारी दी थी कि वह रात 11 बजे तक गांव पहुंच जाएगा।

Matter of removal of Mahant Shukrai Nath from Baba Kala Peer Math Koth Kalan

ग्रामीणों ने कहा-मांगें पूरी नहीं हुई तो गांव में देंगे धरना

 

Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के गांव कोथ कलां में दादा काला पीर मठ के महंत को हटाने को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है। ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन में बहस हो गई थी। डीएसपी ने ग्रामीणों से कहा कि जिला उपायुक्त के आदेश है कि गांव में धारा 144 लागू है। कोई भी व्यक्ति इकट्ठे होकर धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते। उसके बाद गांव की कमेटी ने एसडीएम से मुलाकात कर 10 दिन का समय देते हुए कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो ग्रामीण गांव में ही धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

कोथ कलां गांव में पिछले काफी दिनों से डेरे के महंत शुक्राई नाथ योगी को हटाने को लेकर ग्रामीण एकजुट होकर उनके खिलाफ मुहिम चलाए हैं। ग्रामीण सुरेश कोथ, अनिल सरपंच, कृष्ण फौजी, पाल नंबरदार, आनंद, मास्टर हरकेश इत्यादि ने बताया की डेरे में महंत शुक्राई नाथ गलत कार्य कर रहा हैं। डेरे के पैसे का दुरुपयोग करके बर्बादी की जा रही है। उनका व्यवहार भी अच्छा नहीं है। इसी को लेकर जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत कर चुके हैं कि वह डेरे को अपने अंडर लेकर जब तक नया महंत इस गद्दी पर नहीं बैठता तब तक इसका हिसाब किताब प्रशासन रखें। इसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

 

ग्रामीण बुधवार को इकट्ठे होकर आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे कि मौके पर पुलिस प्रशासन आ गया। डीएसपी ने कहा कि गांव में धारा 144 लागू है। मामला बिगड़ता देख एक कमेटी का गठन किया गया। जिसने नारनौंद में एसडीएम मोहित मेहराना से मुलाकात की और कहा कि जल्द ही हमारी मांगे पूरी नहीं की तो गांव में धरना शुरू कर दिया जाएगा। एसडीएम में ग्रामीणों को 20 अप्रैल तक का समय दिया है। 20 अप्रैल तक उनकी सभी मांगे पूरी कर दी जाएगी।

 

डीएसपी बोले- अशांति फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएसपी राज सिंह

डीएसपी राज सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव में कुछ लोग इकट्ठे हो कर धरना दे रहे हैं जबकि जिला उपायुक्त ने गांव में धारा 144 लागू की है। जो कि अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2022 की 163 धारा है। इसको लागू किया हुआ है। अगले आदेशों तक पांच से ज्यादा व्यक्ति एक साथ इकट्ठे नहीं हो सकते। गांव में शांति का माहौल है। जो भी गांव में अशांति फैलाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नशे के खिलाफ मुहिम जारी रहेगीः शुकाई नाथ

डेरे के महंत शुक्राई नाथ योगी ने बताया कि कुछग्रामीण बेवजह से उनको परेशान करने का काम कर रहे है। डेरे का एक-एक पैसा डेरे की भलाई के लिए ही खर्च किया जा रहा है। नशा रोकने और शिक्षा की अलख जगाने के लिए डेरे की तरफ से काफी कार्य किए जा रहे हैं।

girl from Narnaund area disappeared from her home leaving her family sleeping

HBN News Hansi : नारनौंद क्षेत्र के गांव उगालन से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में अपने ही घर से गायब हो गई। जब परिजन सुबह उठे तो वो अपनी चार पाई पर नहीं मिली। काफी तलाश करने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने युवती के परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हिसार जिले के गांव उगालन निवासी युवक ने बास थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 अप्रैल की रात को वो अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद अपने घर में सो गए थे। उनके साथ ही उसकी 20 वर्षीय बहन भी सो गई थी। लेकिन जब सुबह उठे तो उसकी बहन अपनी चारपाई पर नहीं मिली। उन्होंने तुरंत ही अपने घर के दूसरे कमरों व गांव में अपनी बहन की तलाश की, परंतु वो नहीं मिली।

युवक ने बताया कि उसके बाद वो दिन भर अपनी बहन को अपनी तमाम रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगह सहित संभावित ठिकानों पर खौजते रहे, परंतु उसका कहीं से कोई अता पता नहीं चला। बास थाना पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर उसकी बहन की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

HBN News Hisar : laborer working on thresher died in Hansi

हिसार जिले के हांसी के नजदीकी गांव खरकड़ा में थ्रेसर से सरसों की फसल की निकल रहे एक मजदूर की अचानक मौत हो गई। फसल निकालने के दौरान मजदूर के परिजन व गांव के अन्य लोग भी साथ लगे हुए थे। हादसा होते ही खेत मालिक और मजदूर उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक हांसी के नजदीक के गांव खरकड़ा में किसानों ने गेहूं व सरसों की फसल की बिजाई की हुई थी। सरसों की फसल की कटाई के बाद उसे निकालने का कार्य जोरों से चला हुआ है। थ्रेसर मशीन पर दिहाड़ी करने के लिए गांव खरकड़ा का ही 58 वर्षीय सुरेश भी अपने परिवार के साथ थ्रेसर मस्त ट्रेन पर मजदूरी करने के लिए जाता था। मंगलवार की रात को भी सुरेश अपने परिवार व गांव के अन्य लोगों के साथ दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए थ्रेसर मशीन पर गया हुआ था और जब वह सरसों की फसल को निकल रहे थे तो अचानक सुरेश जमीन पर गिर गया।

थ्रेसर मशीन मलिक और पास में काम कर रहे अन्य मजदूर उसे तुरंत ही उठाकर हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि काम करते समय सुरेश को अचानक से हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।

इसकी सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। मृतक के भाई नरेश ने बताया कि उसका भाई सुरेश करीब 58 वर्ष का हो चुका था और उसके तीन बेटे हैं जिनमें से एक अविवाहित है। सुरेश अपने बच्चों के साथ दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का गुर्जर वशर कर रहा था। सरसों की फसल को निकालने के लिए थ्रेसर मशीन पर सुरेश भी अपने परिवार व गांव के अन्य मजदूरों के साथ काम करने के लिए जाता था।

  मंगलवार की रात को अचानक सुरेश कोहाट अटैक हो गया जिससे उसकी मौत हो गई। जिस समय हादसा हुआ उसे समय परिवार के अन्य लोग भी पास में ही मौजूद थे। मौत के असली कर्म का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है या किसी अन्य बीमारी की वजह से। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई करने में लगी हुई है।

जींद में डबल मर्डर, दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, डबल मर्डर से थर्राया जींद जिले का निर्जन गांव,

Hansi News Today, From Jind Road to GT Road, there is abundance of helpless animals

हांसी की सड़कों पर भटक रहे हैं हजारों बेसहारा पशु, हांसी को पशु मुक्त करवाने में शासन व प्रशासन नाकाम

हांसी शहर की सड़कों पर हजारों की तादात में बेसहारा पशु भटक रहे हैं। जिला नगरायुक्त ने हांसी में पशु पकडऩे के टेंडर लगाने की स्वीकृति फरवरी महीने में प्रदान की थी। १० महीने गुजर जाने के बाद भी नगर परिषद के अधिकारियों ने पशु पकडऩे को लेकर टेंडर नहीं लगाया है, लगाया ाी है तो वह किन्ही ना किन्ही कारणों से रद्द हो गया है। इधर शहर की सड़कों पर घूमते पशुओं के कारण लोगों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।

पशुओं के कारण शहर में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पशुओं के कारण हुए हादसों में कई लोगों की मौत दर्दनाम मौत हो चुकी है। पशुओं के कारण हुए हादसों में जिन लोगों की मौत हुई है आखिर उनका जि मेदार कौन है, नेता है या प्रशासनिक अधिकारी हैं। आमजन व पीड़ित लोग इन दोनों को ही जिम्मेवार ठहरा रहे हैं। शहर की सड़कों से लेकर हाईवे पर बेसहारा पशुओं को संखया घटने की बजाय बढ़ गई है। सड़कों पर घूमते पशुओं से दुर्घटनाग्रस्त होकर हांसी में कई लोगों की मौत हो चुकी हैं।

हांसी नगर परिषद प्रशासन समस्या को लेकर अभी भी गंभीर नहीं है। सड़कों पर बेसहारा पशुओं के झुंड से न केवल हादसों का डर बना है अपितु कई बार ये पशु हिंसक भी हो चुके हैं। नगर परिषद की ओर से चलाए गए सभी पशु पकड़ो अभियान लोप हो चुके हैं। गौशालाओं में इतने पशु रखने की क्षमता नहीं है। नगर परिषद की आम बैठक में हर बार शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिए दावे किए जाते हैं जो अब फेल हो चुके हैं। हर चौक-चौराहों, बाजारों सहित मोहल्लों में सांडों व बेसहारा पशुओं का आतंक है। हर बार बैठकों में इसको लेकर केवल चर्चा ही होती है। धरातल पर इसको लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।

कुछ दिनों पहले नगर परिषद ने शहर में जगह-जगह घूमने वाले बेसहारा पशुओं के लिए प्लान तैयार किया था। वह भी लोप होता नजर आ रहा है। नगर परिषद के पशु पकड़ो अभियान पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। नगर परिषद के पास पशु पकडऩे के लिए न तो स्पेशल कर्मचारियों की टीम है, न ही पशु लोड करने की वाली गाड़ी है और न ही अब तक पशु पकडऩे के लिए टेंडर लगाया है। हांसी प्रशासन सफाई कर्मचारियों के सहारे शहर को पशु मुक्त की नाकाम कोशिश करता नजर आ रहा है।

कर्मचारियों का कहना है कि पशु पकडऩे के लिए स्पेशल कर्मचारियों की टीम होनी चाहिए। पशु पकडऩे के लिए एक्सपर्ट का होना जरूरी है। इसके साथ ही पशुओं को लोड करने के लिए कोई गाड़ी तक नहीं है। अगर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी पशु पकडऩे में लगती है तो शहर में सफाई  कार्य प्रभावित हो जाएगा। शहर में विश्वकर्मा चौक से जींद रोड़ पर, सिसाय पुल से लेकर बरवाला रोड़ नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज तक पशु सड़क पर बैठे रहते हैं। शहर में पुरानी सब्जी मंडी में बेसहारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। रेस्ट हाउस के आगे जीटी रोड़, हिसार चुंगी के पास, जीटी रोड पर पीर बाबा की दरगाह के पास, दिल्ली नेशनल हाईवे पर डीसीसीडी के पास दर्जनों पशु हाईवे पर घूमते रहते हैं।

हांसी बस स्टैंड के पास जीटी रोड़ पर, हिसार चुंगी से उमरा रोड़ पर भी बेसहारा पशु घूमते रहते हैं। हिसार चुंगी से त्रिकोणा पार्क रोड़ पर, गवर्नमेंट कॉलेज रोड़ पर, काली देवी चौक पर व भिवानी रोड़ पर अनेक बेसहारा पशु बीच सड़क पर बैठे रहते हैं। जींद चुंगी से शेखपुरा रोड पर, सैनीपुरा रोड पर भी पशुओं का जमावड़ा रहता है।

हांसी में बेसहारा पशुओं के कारण ये हो चके हैं हादसे २ दिसंबर को २०२३ को गाय की टक्कर से बाईक सवार मार्केट कमेटी लेखाकार कुलदीप की मौत हुई। २४ नंवबर २०२३ को गाय की टक्कर लगने से बाइक सवार प्रेमनगर निवासी १९ वर्षीय साहिल की मौत हुई। १५ अगस्त २०२३ की रात हाईवे पर बेसहारा पशु आगे आने से सवारियों से भरी वोल्वो बस पलट गई थी। ३ अक्तूबर २०२३ को ढ़ाणा गांव के पास हाईवे पर बैठे पशु से टकराने पर कार सवार जींद के अथवाला निवासी करीब ३० वर्षीय दिनेश की मौत हुई। ३ सितंबर २०१३ को हाईवे पर बेसहारा पशु आगे आने से कार पलटने से जींद जिले के युवक की मौत हुई थी। अक्तूबर २०२२ में लघु सचिवालय व काली देवी चौक के पास बेसहारा पशु के कारण हुए हादसे में राघव व कृष्ण को गंभीर चोटें आई थी। मई २०२२ में आवारा सांडों की लड़ाई के कारण बाईक सवार सोनू की मौत हुई थी। १० नवंबर २०२१ को गाय ने जैन साध्वी को सींगों स उठाकर पटका।

शहर में बेसहारा पशुओं को पकडऩे के लिए लगाया गया टेंडर फिर से सिरे नहीं चढ़ा। टेंडर के लिए आवेदन करने वाली फर्मों को इस काम का अनुभव नहीं था। जिसके कारण नगर परिषद को टेंडर को फिर से रद्द करना पड़ा। नगर परिषद  फिर से टेंडर लगाएगी। प्रवीन ऐलावादी, चेयरमैन, नगर परिषद, हांसी।

Rakhigarhi Festival will see a wonderful confluence of sports, history and culture: Principal Secretary Kala Ramachandran

ऐतिहासिक नगरी राखीगढ़ी तीन दिवसीय महोत्सव के लिए सज धज कर तैयार

ऐतिहासिक नगरी वर्ल्ड हेरिटेज राखीगढ़ी में तीन दिवसीय प्रथम राखीगढ़ी महोत्सव के लिए सज धज कर तैयार है। विरासत एवं पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने पुलिस अधीक्षक हमेंद्र मीणा,अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा , नारनौंद के एसडीएम मोहित महराना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महोत्सव स्थल का दौरा कर तमाम व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और बताया कि महोत्सव को लेकर तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि महोत्सव में खेल संस्कृति तथा इतिहास का अद्भुत संगम नजर आएगा।

हेरिटेज वॉक, किड्स जोन, प्रदर्शनी स्टॉल व पुरातात्विक टीले रहेंगे आकर्षण के केंद्र


प्रधान सचिव ने बताया कि महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाले लगाई जाएगी। इनके माध्यम से लोगों को सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी जुटाई जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। स्टालों के पास मुख्य द्वार के निकट हेरिटेज वॉक बनाया गया है। यहां प्राचीन वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है। ऊंट की सवारी के लिए प्रयोग होने वाली पिलान, शेर, सवा शेर, 50 तथा 25 किलोग्राम वजनी बाट, भारी भरकम डोल, 200 साल पुराने 7 परतों वाले तेल वाले कूपे, लकड़ी गाड़ी के पहिए, तथा विशालकाय हुक्का, चरखे इत्यादि प्राचीन चीजें आकर्षण का केंद्र बनेगी।

राखीगढ़ी महोत्सव में दिखेगा खेल, इतिहास व संस्कृति का अद्भुत संगम

बच्चों के मनोरंजन के लिए किड्स जोन स्थापित: महोत्सव में बच्चों के मनोरंजन का भी विशेष ध्यान रखा गया है। महोत्सव स्थल पर किड्स जोन बनाया गया है यहां बच्चों के खेलने के लिए जंपिंग झूला, नैनो कार झूला ,एयरप्लेन झूला, रेल गाड़ी झूला, वाटर रोलर तथा मिकी माउस की व्यवस्था की गई है। बच्चे सुबह से शाम तक यहां खेलों का लुत्फ उठा सकते हैं। खेलने के दौरान बच्चों को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए खेलों के सामान के साथ ऑपरेटर भी मौजूद रहेंगे।

विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन: उन्होंने बताया कि महोत्सव के तीनों दिन विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन होगा। इसमें रस्साकसी, नींबू चम्मच रेस, मटका दौड़, कुश्ती, कबड्डी तथा 100 मीटर की दौड़ इत्यादि खेलों का आयोजन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव में आने वाले विद्यार्थियों को पुरातात्विक साइटों का भ्रमण भी करवाया जाएगा।


इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त नीरज, हांसी उपमंडल के एसडीएम राजेश खोथ, नगराधीश हरिराम विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

राखीगढ़ी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा रहेंगे मुख्य अतिथि
अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि राखीगढ़ी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगें। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।

 

Hansi News : One arrested with a huge amount of chitta in Narnaund, drug market is run in the village famous as Udte Punjab

पुलिस ने गांव राजथल में पकड़ा भारी मात्रा में चिट्टा, एक गिरफ्तार 

 Narnaund News: नारनौंद क्षेत्र के गांव राजथल में अवैध नशे का भारी मात्रा कारोबार होता है। गांव में आए दिन नशा खरीदने वालों का बाजार सजा रहता हैं। पुलिस प्रशासन नशे पर अंकुश लगाने के लिए कड़े प्रयास कर रहा हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर एक युवक से 50 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ बरामद करने में सफलता हासिल की है। युवक की पहचान ढाणी पिरावाली निवासी कुलबीर उर्फ बिट्टू उर्फ चिड़ा के रूप में हुई है।

पुलिस अवैध नशा बेचने वालों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही हैं। इसी कड़ी में एंटी नारोटिक्स शैल को सूचना मिली कि गांव राजथल में एक युवक अवैध नशा की सप्लाई करने के लिए आएगा पुलिस ने नाकेबंदी करके वाहनों की तलाशी शुरू कर दी कुछ देर बाद ही एक युवक स्कूटी पर सवार होकर बस्ती के पास पहुंचा। पुलिस ने उसको रोक लिया तो उसके पास अवैध नशीला पदार्थ मिला। तुरंत ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी राजसिंह लालका को मौके पर बुलाकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 50 ग्राम नशीला पदार्थ चिट्टा मिला। युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम कुलबीर उर्फ बिट्टू उर्फ चिड़ा बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ अवैध नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसको वीरवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इस संबंध में डीएसपी राजसिंह लालका ने बताया कि पुलिस लगातार अवैध नशे पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी कर रही है। 50 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ मिला है। इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे पूछताछ की जाएगी कि वह यह नशीला पदार्थ कहां से लेकर आया था।

Hansi News: young man was found hanging from tree on minor in Narnaund, only brother of four sisters hanged himself

सीसर माइनर पर खेतों में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक

Narnaund News : नारनौंद उपमंडल के गांव रोशन खेड़ा के खेतों में सीसर माइनर पर खेतों में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना बास थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।

बास थाना पुलिस को दिए बयान में सतीश कुमार ने बताया कि वह गांव भाटोल जाटान का रहने वाला है और मेहनत मजदूरी का काम करता है। मेरे 4 बेटियां व एक बेटा 20 वर्षीय अमन है। अमन करीब 2 महीने पहले उसके मामा जींद जिले के गांव खेड़ी मसानिया निवासी व हाल चंडीगढ़ निवासी सत्ता के पास काम करने के लिए गया था।

वह 16 दिसंबर को चंडीगढ़ से गांव में घर पर आया हुआ था। मैंने मेरे बेटे अमन से कहा कि चंडीगढ़ काम करने की बजाय यहां गांव में रहकर ही कुछ काम कर ले तो इसी बात को लेकर अमन उससे नाराज हो गया और 17 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे वह घर से निकल गया था।

18 दिसंबर को सूचना मिली कि एक युवक का शव सीसर माइनर के पास गांव रोशन खेड़ा निवासी सुरेश के खेत में पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ है। सूचना के आधार पर मैं अपने परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो मैंने देखा कि मेरा बेटा अमन पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ था।

मेरे बेटे ने गुस्से में आकर मेरे साथ हुई बातचीत से नाराज होकर ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बास थाना पुलिस द्वारा मृतक अमन के पिता के बयान परकार्रवाई अमल में लाई गई है। बास थाना पुलिस ने शव का हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। बास पुलिस द्वारा मृतक के पिता सतीश के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है।