Hansi News : नारनौंद तालाब में डूबा युवक, फतेहाबाद से आए गोताखोर ने निकाला शव

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
Hansi News : नारनौंद तालाब में डूबा युवक, फतेहाबाद से आए गोताखोर ने निकाला शव
---Advertisement---
Hansi News, Young man drowned in Narnaund pond, diver from Fatehabad took out the body

Hansi News : नारनौंद उपमंडल के गांव बास आजम शाहपुर निवासी संदीप गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में नहाने गया था कि डूबने से उसकी मौत हो गई। संदीप की तलाश में गांव सहित फायर ब्रिगेड व एनडीआरएफ की टीम को सफलता नहीं मिली तो वीरवार दोपहर को फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र से आए गोताखोर ने मात्र कुछ ही मिनटों में उसके शव को तलाश कर बाहर निकाला।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव बास आजम शाहपुर निवासी संदीप बुधवार की दोपहर को गर्मी से राहत पाने के लिए गांव के तालाब में नहाने के लिए गया था। उसने जैसे ही नहाने के लिए छलांग लगाई और शरीर से गर्मी दूर होने लगी। उसके बाद वो नहाते हुए तालाब की गहराई में चला गया। अचानक से संदीप डूबने लगा तो वहां पर मौजूद गांव के एक व्यक्ति ने उसको डूबते हुए देख लिया।

उसने तुरंत ही संदीप के डूबने की सूचना गांव में दी तो गांव के अन्य युवा तुरंत ही मौके पर पहुंचे और संदीप को तालाब से निकालने के लिए छलांग लगा दी। लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना उच्च अधिकारियों के साथ साथ फायर ब्रिगेड की टीम को दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम व नारनौंद के डीएसपी राजसिंह मौके पर पहुंचे, लेकिन फायर ब्रिगेड कर्मी भी संदीप को तालाब से नहीं निकाल पाए। इसके बाद प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को गांव में भेजा और सर्च अभियान चलाया। परंतु फायर ब्रिगेड व एनडीआरएफ टीम ने देर रात को सर्च अभियान ज्यादा अंधेरा होने की वजह से सुबह तक रोक दिया। क्योंकि तालाब की गहराई बहुत ज्यादा थी।

वीरवार की सुबह फिर से फायर ब्रिगेड व एनडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से सर्च अभियान चलाया। परंतु गुरूवार की दोपहर तक सफलता नहीं मिली, इसके बाद फतेहाबाद के भूना क्षेत्र से एक गोताखोर को बुलाया गया। वो दोपहर करीब एक बजे गांव में पहुंचा और तालाब मेंं संदीप को तलाशने के लिए उतरा। गोताखोर ने मात्र 20 मिनट में ही संदीप को तालाब की गहराई में खोज लिया और बाहर निकाला।

पुलिस ने संदीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मृतक के परिजनों के ब्यान दर्ज करने में लगी हुई है और संदीप की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link