Hansi News : हांसी जिला भऱ में अपराधो पर लगाम लगाते हुए Hansi Police Action में दिखाई दी। सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने अवैध हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। वहीं थाना शहर हांसी पुलिस ने एमटीपी कीट के असल सप्लायर को काबू कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं चोरी के मामले में अदालत दोबारा उद्धघोषित किए गए एक आरोपित को भी गिरफ्तार कियाहै।
अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी ने गत दिनों पहले समीर पुत्र सुरेश निवासी चार कुतूब गेट हांसी को एक अवैध हथियार देशी कट्टा व एक जिन्दा रौन्द सप्लाई किया था। आरोपी के खिलाफ थाना शहर हांसी में केस दर्ज किया गया था। सीआईए स्टाफ हांसी ने कार्रवाई करते हुए राहुल पुत्र प्रहलाद निवासी चार कुतूब गेट हांसी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया। ( Latest Hisar News in Hindi )
एमटीपी कीट के असल सप्लायर गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी ने गत दिनो पहले फतेह नगर हिसार निवासी सुनील को 6 एमटीपी कीट सप्लाई की थी। आरोपी के खिलाफ थाना शहर हांसी में केस दर्ज किया गया था। थाना शहर हांसी पुलिस ने एमटीपी कीट के असल सप्लायर नितिन पुत्र सुभाष निवासी सैनियान मोहल्ला हिसार को गिरफ्तार किया है। आरोपित को कानुनी कार्रवाई करते हुए पुलिस बेल पर रिहा किया गया है।
चोरी मामले में उद्धघोषित अपराधी गिरफ्तार
हांसी पुलिस जिला भर में उद्धघोषित अपराधी, बेल जंपर के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पीओ हांसी पुलिस ने लूट मामलें उद्धघोषित अपराधी चीकी पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी लाल सड़क हांसी को गिरफ्तार किया गया। ( Abtak Hansi News )
जोकि माननीय अदालत ने आरोपी को थाना शहर हांसी के चोरी मामलें में उद्धघोषित अपराधी करार दिया हुआ था। पीओ स्टाफ हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ( Abtak Haryana News )
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.