Hansi police avaidh hathiyar sahit girftar
Hansi News : हांसी पुलिस ने सूचना के आधार पर सेक्टर 5 से अवैध पिस्तौल बेचने की फिराक में खड़े रोहतक जिले के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित के कब्जे से अवैध दो मैगजीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे पुलिस रिमांड पर लिया है।
अवैध मैगजीन व रौन्द सहित आरोपी गिरफ्तार
स्पेशल स्टाफ Hansi police में तैनात मुख्य सिपाही पवन कुमार ने बताया कि स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस को गश्त पड़ताल दौरान गुप्त सुचना मिली थी कि एक व्यक्ति नजदीक हाउसिंग बोर्ड़ सैक्टर 05 अवैध हथियार बेचने की फिराक में अगर फौरी तौर पर रेड की जावे तो काबू आ सकता है। स्पेशल स्टाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सुचना अनुसार बताए गए स्थान पर पहुंचकर व्यक्ति को हिरासत में लेकर चैकिंग की तो व्यक्ति के पास से 02 मैगजीन व 6 जिन्दा रौन्द बरामद हुए।
आरोपी को अवैध मैगजीन व रौन्द को पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपित के खिलाफ City Police Station Hansi में केस दर्ज किया गया। स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने कबीर कॉलोनी रोहतक निवासी पवन पुत्र संजय को गिरफ्तार किया गया है।आरोपित को अदालत में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपित से गहनता से पुछताछ की जावेगी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.