Hansi will soon become the 23rd district of the Haryana, the way is clear to make Hansi district
हांसी में शामिल होने को बवानीखेड़ा के 24 गांव तैयार, जिला बनाने की बाधा होगी दूर
हरियाणा न्यूज हांसीः हरियाणा प्रदेश के नए जिले के रूप में हांसी को ताज पहनाए जाने की सुगबुगाहट तेज हैं। बवानीखेड़ा हलके की कई गांवों की पंचायतों ने हांसी जिले में शामिल होने के लिए अपना मांग पत्र शनिवार को सीएम नायब सिंह को सौंपा। बाकायदा ग्राम पंचायतों ने रेजुलेशन पास करके सीएम के सुपुर्द किया और जल्द हांसी को पूर्ण राजस्व जिला घोषित करने की मांग की।
पंचायतों ने मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र जिला बनाने के लिए 125 गांवों की संख्या हुई पूरी
गौरतलब है कि हांसी को पूर्ण जिला बनाने की मांग पर सरकार की तरफ से सकारात्मक खबरें आ रही हैं और ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व हांसी को सरकार पूर्ण राजस्व जिला घोषित कर सकती है। हालांकि हांसी को पूर्ण जिला बनाने के रास्ते में कुछ पैमाने अधूरे हैं। जैसे हांसी को जिला बनाने के लिए 125 ग्राम पंचायतों की जरूरत है। फिलहाल हांसी में 102 ग्राम पंचायतें शामिल हो चुकी हैं व 23 ग्राम पंचायतों की कमी थी, जो अब 24 ग्राम पंचायतों द्वारा हांसी में शामिल होने का मांग पत्र देने के साथ ही हांसी को जिला बनाने के मार्ग में आ रही ये बाधा भी खत्म हो जाएगी। ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों का दावा है कि कई अन्य ग्राम पंचायतें भी हांसी में शामिल होने के लिए तैयार हैं जो जल्द अपना रेजुलेशन पास कर सरकार को सौपेंगी।
सीएम को सौंपा हांसी जिले में शामिल होने का मांग पत्र : सीएम
नायब सिंह हीरो होंडा एजेंसी के मालिक रविंद्र सैनी के आवास पर शोक व्यक्त करने के उपरांत राजकीय नेहरू कालेज प्रांगण में हेलीकाप्टर से रवाना होने के लिए पहुंचे थे। यही बवानीखेड़ा हलके की ग्राम पंचायतें ढाणी खुशहाल, सिकंदरपुर, चोर टापुर बाड़ा, मिल्कपुर टू, दुर्जनपुर, बड़सी जाटान, बडसी गुजरान, जीताखेड़ी, औरंगनगर, अलखपुरा, सिवाना, खेड़ी दौलतपुर, कुंगड़, कुंगड़ छोटा पान्ना, भैणी ठाकरान, भैणी जाटान, पुर, जमालपुर वन, जमालपुर टू बोहल, पपोसा रोहनात आदि के प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायतों ने मांग पत्र सीएम को सौंपा।
सीएम नायब सिंह हेलीपैड की तरफ जाने के बजाय लोगों से मिलने पहुंचे
सीएम नायब सिंह से मिलने के लिए राजकीय कालेज में काफी संख्या में कार्यकर्ता व आम नागरिक पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने लोगों की भीड़ देखी तो गाडी से उतर हेलीपैड की तरफ जाने के बजाए लोगों की उनसे मिलने पहुंच गए। वहां पहले छोटे बच्चों से हाथ मिलाया व फिर नागरिकों से बात की। इस दौरान नागरिकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को सीएम के समक्ष रखा। सीएम ने उड़ान भरने से पूर्व डीसी प्रदीप दहिया, आइजी डा. एम रवि किरण व एसपी हांसी मकसूद अहमद से अलग से करीब पांच मिनट चर्चा की।
YouTube Amazing Video
ये खास खबर पढ़ें : –
Hisar News Today: मिर्जापुर गांव में व्यक्ति पर हमला, 2 भाइयों पर केस दर्ज,
नारनौंद ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट बाईक का काटा 52500 रुपए का चालान, बुलेट बाइक एंपाउड,
रतिया में कब्जा छुड़वाने पर बवाल, टीम पर हुआ पथराव, गाड़ी के टूटे शीशे,
हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा में शामिल 5 लोगों की कटी जेब,
Bhuna News : धौलू चोरी का पुलिस ने किया खुलासा : दो चोर काबू,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















