Haryana breaking News: badali MLA kuldeep vats dhamki
Haryana Breaking News: हरियाणा में कांग्रेस विधायक को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। फोन करने वाला विधायक को 10 मिनट तक गंदी-गंदी गालियां देता रहा। इस बात का खुलासा खुद विधायक ने प्रेस वार्ता के दौरान किया। विधायक ने कहा कि वह ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं है।
Jhajjar Congress MLA Kuldeep Vats News

हरियाणा के झज्जर जिले के बादली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को उत्तर प्रदेश से कानपुर से कॉलर ने फोन पर बम से उड़ाने की धमकी दी है। विधायक कुलदीप वत्स ने बताया कि कॉलर करीब 10 मिनट तक उसे गालियां देता रहा और बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा था। लेकिन वह इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और अपना काम बिना किसी भेदभाव और भय के करते रहेंगे।
बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने बताया कि यह तीन दिन पहले वह अपने घर पर परिवार के साथ बैठे हुए थे तभी उनके फोन पर कॉल आई। फोन करने वाला पहले तो बात करता रहा और बताया कि वह उत्तर प्रदेश के कानपुर बेस से एक बड़ा बदमाश है और बातों बातों में ही उन्हें गालियां देने लगा। कांग्रेस विधायक ने बताया कि फोन कर ले वाले ने अपना नाम रामचंद्र यादव बताया था।
उन्होंने बताया कि यह बदमाश पहले भी कई नेताओं को इस तरह की धमकियां दे चुका है लेकिन वह उसकी धमकियों से डरने वाला नहीं है। भाजपा के राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं है और प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार और पुलिस की जिम्मेवारी है। उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की है या नहीं लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने मीडिया के सामने सारा मामला उजागर कर दिया है।