Haryana Breaking News : डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख बाबा राम रहीम को सन् 2026 की शुरुआत में ही 40 दिन की पैरोल मिल गई है। डेरा प्रेमी जनवरी आई की छाई बहार इसमें आय सिरजन हार जैसे भजनों पर नाच रहे हैं। जैसे ही इस बात की भनक डेरा प्रेमियों को लगी तो चारों तरफ खुशी का माहौल बन गया। 25 जनवरी को डेरा सच्चा सौदा सिरसा में MSG भंडारा धूमधाम से मनाया जाएगा।
Haryana Breaking News : Dera chief Baba Ram Rahim pairol
रोहतक की सिमरिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह 25 अगस्त 2017 से बंद है। पिछले 8 सालों में डेरा प्रमुख 20 साल की सजा के दौरान 15वीं बार जेल से बाहर आ रहा है। इससे पहले डेरा प्रमुख को अगस्त 2025 में पैरोल मिली थी। इस दौरान बाबा ने डेरा मुख्यालय में ही श्रद्धालुओं के बीच अपना जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया था। ( Baba Ram Rahim pairol update )
25 जनवरी को डेरा सच्चा सौदा सिरसा के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। इस दिन डेरा सच्चा सौदा के दूसरे पातशाही शाह सतनाम सिंह जी महाराज के जन्मदिन पर बड़ा MSG भंडारा मनाया जाता है। जनवरी में देश ही नहीं विदेशों से भी करोड़ों डेरा श्रृद्धालु 25 जनवरी का एमएसजी भंडारा मनाने सिरसा दरबार में पहुंचते हैं। जनवरी की शुरुआत में ही डेरा सच्चा सौदा में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाता है। जेल जाने से पहले बाबा राम रहीम भी सिरसा सहित राजस्थान, यूपी और पंजाब में सत्संग करके शाह सतनाम जी का अवतार दिवस मनाते थे। ( Sirsa News Today in Hindi )
उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में 4 जनवरी को ही रूहानी नाम चर्चा करके स्थानीय साथ संगत द्वारा शाह सतनाम सिंह जी का पवन अवतार दिवस मनाया गया है। पिछले सालों तक जेल से बाहर निकलते ही बाबा राम रहीम को सिरसा आने की इजाजत नहीं थी तो वह इसी आश्रम में रहते थे। लेकिन इस बार डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां को सिरसा के डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में रहने की इजाजत मिली है।
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

