Haryana election update : भाजपा ने पलवल में बदला उम्मीदवार, हथीन व होडल में चढ़ा पारा, हिसार, जींद में भी बदलने की गूंज

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana election update: BJP changed candidate in Palwal, temperature increased in Hathin and Hodal, there is talk of change in Hisar-Jind too

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दावेदार दिल्ली में हाईकमान की चौखट पर डेरा डाले हुए हैं, टिकट की घोषणा तक समर्थकों ने भी जनसंपर्क बंद कर दिया है

Haryana News Today : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू को चुकी है। भाजपा की पहली सूची में पलवल विधानसभा सीट के लिए हुए प्रत्याशी के बदलाव ने हथीन व होडल सहित हरियाणा की बगावत वाली सीटों पर राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है। सीटों के दावेदारों की धड़कन बढ़ी हुई है। पहली सूची में जिस तरह चौकाने वाले बदलाव हुए हैं, उससे पलवल जिले सहित हरियाणा की बाकी बची सीटों पर भी अब कोई दावेदार यह दावा नहीं कर रहा है कि उनका टिकट तय है। गली मोहल्ले व दुकानों पर भी इस समय सिर्फ टिकट को लेकर ही चर्चाओं का बाजार गर्म है।

दावेदार दिल्ली में ल्याईकमान के दरबार में डेरा डाले हुए हैं। टिकट की घोषणा तक समर्थकों ने भी जनसंपर्क बंद कर दिया है। हथीन के जयंती मोड़ पर सगीर पनवाड़ी की दुकान पर चुनाव को लेकर लोग बातों में मशगूल थे। योगेश गोयल बोले कि भाजपा का टिकट इस सीट का दिशा और दशा तय करेगा। उनके पास ही बैठे नरेश ने कहा कि भाजपा द्वारा दो सीटों के टिकट होल्ड करने से कुछ बदलाव का आहट सुनाई दे रही है। यशवीर डागर ने कहा कि प्रदेश में बाकी सीटों पर टिकट वितरण को लेकर भाजपा में मची भगदड़ से बदलाव की संभावना कम लग रही है।

होडल विधानसभा क्षेत्र के बस स्टैंड चौक पर भी लोग चुनावी चर्चाओं में व्यस्त थे। बस स्टैंड पर बैठे जय कहते हैं कि टिकट वितरण से भाजपा के सामने चुनौती खड़ी हो गई है। पास खड़े संदीप कुमार कहते हैं कि यहां बदलाव से पार्टी नुकसान उठा सकती है। मौजूदा विधायक 28 वर्षों से इस सीट पर लगातार चुनाव लड़ते आ रहे हैं। तुहीराम नाम के बुजुर्ग इन दोनों की बात को काटते हुए कहते हैं कि भाजपा किसी अन्य पर दांव खेल कर सभी को चौंका सकती है।

ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, 32 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार , देखें लिस्ट किसको कहां से मिली टिकट, किसका कटा पत्ता

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link