Haryana Gaushala budget : 40 करोड़ से 600 करोड़ रुपए प्रति वर्ष हुआ गौशालाओं का बजट : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana Gaushala budget 600 crore,  cabinet minister Ranbir gangwa


Haryana News : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने सोमवार को गांव जुगलान की बाबा मोती नाथ गौशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गौशालाओं को 1 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि के चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश की विभिन्न गौशालाओं के लिए पशु चारे व अन्य कार्यों के लिए 600 करोड़ रुपए (Haryana Gaushala budget )  प्रति वर्ष का प्रावधान किया है। पूर्व सरकार में यह बजट केवल 40 करोड़ रुपए था।

 

गांव जुगलान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न गौशालाओं को वितरित की 1 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि

Haryana Gaushala budget : 40 करोड़ से 600 करोड़ रुपए प्रति वर्ष हुआ गौशालाओं का बजट : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गोवंश संरक्षण तथा संवर्धन कानून को लागू किए जाने के बाद वर्तमान सरकार ने गायों के संरक्षण की दिशा में निरंतर कार्य किया है, साथ में गायों की नस्ल सुधार की दिशा में भी हमारे पशु वैज्ञानिकों ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज की हैं। उन्होंने कहा कि गौ सेवा हमारे समाज की महान परंपरा है, इसलिए हम सभी को गौ माता की सेवा कर पुण्य का भागीदार बनना चाहिए। ( Haryana Gaushala budget )

 

 


इन गौशालाओं को वितरित किए गए चेक :
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने श्री गौ रक्षा सेवा समिति बरवाला को 9 लाख 30 हजार 600  रुपये,  श्री लाडवा गौशाला को 14 लाख 95 हजार 350 रुपए, श्री गोपाल गौशाला बरवाला को 12 लाख 82 हजार 500 रुपए, श्री शिव गौशाला समिति नियाना को 14 लाख 44 हजार 500 रूपए, राधा कृष्ण गौशाला धांसू को 8 लाख 49 हजार 150 रुपए, श्री शालिग्राम गोधाम तलवंडी राणा को 7 लाख 42 हजार 500 रुपए  व 9 लाख 47 हजार 70 रूपए,  उमा मनोहर गौ सेवा सदन तलवंडी राणा को 1 लाख 64 हजार 250 रूपए, बाबा मोती नाथ गौशाला जुगलान को 8 लाख 92 हजार 800 रूपए व 13 लाख 46 हजार 400 रुपए  की धनराशि के चेक वितरित किए गए। ( Haryana Gaushala budget )

 

 


क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी :
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बरवाला क्षेत्र की जनसमस्याओं को भी सुना। उन्होंने क्षेत्रवासियों और अधिकारियों के साथ विभिन्न गांवों में जलभराव की समस्या पर भी चर्चा की। कैबिनेट मंत्री को इस संबंध में किए गए प्रबंधों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि हालांकि निरंतर बरसात होते रहने के चलते स्थिति चुनौती पूर्ण है फिर भी जल निकासी के लिए पूरी मशीनरी के साथ गंभीरता के साथ कार्य किया जाए।

 


इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर सिंह धीरू, सुभाष मेघवाल, बाबा मोतीनाथ गौशाला के प्रधान बारू राम, धर्मपाल, रविंद्र जागलान, दलबीर, सुरजीत, विनोद बंसल, त्रिलोक शर्मा, वेद प्रकाश बेनीवाल, रमेश कुमार, सुरेश जागलान, सतपाल, रघुवीर, श्रीराम, कुलदीप मंसूल, आशीष, मोहनलाल, महावीर सिंह, अनिल जांगड़ा, दयाल सिंह, सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://fenoofaussut.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading