https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

खेड़ा खाप दो फाड़, प्रधान सतबीर पहलवान ने दिया इस्तीफा, विरोध के चलते दिया इस्तीफा | Jind News

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana Jind Khera Khap Pradhan Satbir Pahelwan Barsola resigns

Jind  : विरोध भरे बयान बाजी से दो फाड़ हुई खेड़ा खाप

Jind News : जींद जिले के उचाना की खेड़ा खाप दो अलग-अलग गुटों में बंटकर दो फाड़ हो गई है। विरोध के चलते खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला ने रविवार को कहसून स्थित खाप के चबूतरे पर आयोजित पंचायत में अपना और अपने कार्यकारिणी का इस्तीफा दे दिया। उन्होंने संदेश दिया कि खाप एकजुट का पाठ पढ़ाती है लेकिन खाप के लोगों के मन विरोध हो तो वह इस पद पर नहीं रह सकते लेकिन वह खाप के लिए हमेशा सेवा करते रहेंगे।

 

Jind: खेड़ा खाप प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला ने दिया इस्तीफा

उचाना खेड़ा खाप की पंचायत रविवार को गांव कहसून के चबूतरे पर हुई। इस पंचायत अध्यक्षता खटकड़ गांव के सरपंच सतबीर खटकड़ ने की। पंचायत में वक्ताओं ने अपने विचार रखे। सभी ने खाप की एकता के लिए पुरजोर प्रयास करने की बात पर जोर दिया। एक खाप एक प्रधान बनाने के लिए सभी वक्ताओं ने कमेटी गठित करने की बात स्वीकृत की और सभी गांवों की संयुक्त कमेटी बनाई गई। ( Uchana News in Hindi )

महापंचायत में खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला ने अपना व अपनी कार्यकारिणी का इस्तीफा सौंप दिया। सतबीर बरसोला ने बताया कि खाप की अहमियत समाज में विशेष होती थी, परंतु विघटन के कारण समस्या सामने आ रही है। मैं इस खाप का सदस्य होने के नाते भविष्य में भी खाप की सेवा करता रहूंगा। महासचिव कृष्ण खटकड़ ने पिछले कुछ समय से हो रही बयानबाजी की निंदा करते हुए सभी से शांति बरतने की अपील की और मिलजुलकर साझा प्रयास करने की बात कही। ( Khera Khap Panchayat News )

 

अशोक आर्य ने खाप के द्वारा पिछले नौ वर्षों में किए गए कार्यों को सभी के समक्ष रखा। महापंचायत के अध्यक्ष सतबीर सरपंच ने बताया कि खाप महापंचायत में पहुंचे समस्त 25 गांवों की खाप सरदारी ने फैसला लिया की खेड़ा खाप जो अलग-अलग गुटों में बंटी हुई है उन सभी गुटों से विचार विमर्श कर 27 जुलाई को एक बार फिर से पंचायत की जाएगी और खाप की एकता के प्रयास किए जाएंगे।  ( Jind News Today )

 

संदीप बड़ोदा, बलराज खटकड़ ने भी विचार रखते हुए कहा की हम सबका एकमात्र उद्देश्य खेड़ा खाप के लिए एक प्रधान व एक कमेटी का चुनाव करना है। जिस तरह सतबीर पहलवान बरसोला ने आगे बढ़कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है उसी तरह अन्य सभी प्रधान व कार्यकारिणियों को भी इसमें पहल करते हुए खाप सरदारी को अपना इस्तीफा सौंप देना चाहिए। ( Jind Khap Panchayat News )

 

इस मौके पर अनिल सरपंच बरसोला, अजीत बड़ौदी, रेशम सरपंच बड़ोदा, रामकुमार पूर्व सरपंच चांदपुर, सुशील नरवाल चांदपुर, उदय भौंसला, सुरेश, मनोज बधाना, हवा सिंह करसिंधु, मेवा करसिंधु, जीता खापड़, अनिल सुदकैन खुर्द, बलवान नेहरा, करण सिंह लोधर, वीरेंद्र छापड़ा मौजूद रहे।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://vaugroar.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading