Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Kaithal News : रुह कंपा देने वाली घटना, मां ने की नवजात की बेरहमी से हत्या, वजह और बच्चे की मौत की से दहल जाएगा आपका दिल

Photo 1749875761839

 

कलियुगी मां ने नवजात शिशु की गला रेतकर हत्या, मुंह में राख भरी, गले में बंधी मिली चुन्नी, पति गया है विदेश

 

Kaithal News : कैथल जिले के चीका थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भागल में एक कलियुगी मां ने अपनी कोख से जन्मे नवजात शिशु का गला रेतकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने में आया है। चीका पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर मां व 2 अन्य महिलाओं पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल भेज दिया है।

 

Haryana Kaithal Bhagal village woman killed her newborn child

जानकारी के अनुसार गांव भागल की एक महिला, जिसका पति कई वर्षों से विदेश में गया हुआ है और उसकी मां ने नवजात शिशु (लड़के) की पैदा होते ही बेरहमी से हत्या कर दी। शिशु का शव पशुओं के बाड़े में एक बैग में मिला। नवजात के मुंह में राख और गला चुन्नी से बंधा मिला है।

इस मामले में प्रसूता की सास ने पुलिस को शिकायत देकर महिला पर हत्या करने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस के अनुसार महिला का पति 3 सालों से विदेश में रह रहा था। इसी दौरान महिला गर्भवती हुई, जिससे जन्मी संतान को छिपाने की नीयत से उसने यह कदम उठाया। शक जताया जा रहा है कि यह संतान महिला के अवैध संबंधों के चलते पैदा हुई। समाज में बदनामी के डर से वारदात को अंजाम दिया गया है।

जानकारी मिलते ही एफ.एस.एल. की टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए। हालांकि बच्चे को जन्म देने वाली महिला फिलहाल कैथल के सरकारी अस्पताल में दाखिल है, क्योंकि महिला की अस्पताल से छुट्टी होने के बाद ही उक्त मामले की सारी परतें खुलेंगी।

घर में ही करवाई डिलीवरी

महिला की डिलीवरी चोरी-छिपे घर में रात को ही की गई थी। इस दौरान रात को घर में 2 से 3 महिलाएं भी आई थीं, जोकि रात को ही चली गई। पड़ोसियों को प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला की आवाजें भी सुनाई दीं, जिसके बाद किसी ने घर में अवैध गर्भपात होने की सूचना डायल 112 को दी।

3 बच्चों की मां है महिला :

ग्रामीणों ने बताया कि महिला के पास 3 बच्चे हैं, जिनमें 1 लड़का व 2 लड़कियां हैं। महिला ने गर्भवती होने की बात परिवार से छुपाई थी। उसका सास के साथ भी मन मुटाव चल रहा है, जिस कारण सास काफी दिनों से मायके में रह रही थी।

महिला को लिया जाएगा हिरासत में

चीका थाना एस.एच.ओ. बलबीर सिंह ने कहा कि एक बैग में नवजात शिशु का शव मिला है। प्रसूता की सास ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें महिला पर नवजात की हत्या करने के आरोप लगाए गए हैं। मां व अन्य 2 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि महिला को पूछताछ करने के लिए अस्पताल से छुट्टी होने के बाद हिरासत में लिया जाएगा, ताकि नवजात शिशु की हत्या करने के कारणों का पता लगाया जा सके।

Exit mobile version