https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

किसानों के आंदोलन का हरियाणा की खापों ने समर्थन, किसानों से ज्यादती की तो सड़कों पर उतरेंगी खापें

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---


Haryana Khaps support the farmers’ movement, and if there is injustice done to the farmers then the Khaps will take to the streets

सरकार ने किसानों से ज्यादती की तो सड़कों पर उतरेंगी खापें

Hisar Haryana News Today : हरियाणा की विभिन्न खापों की चुनी हुई कमेटी ने मंगलवार को  जाट धर्मशाला में बैठक आयोजित की। इस बैठक में सर्वसम्मति  से निर्णय लिया गया कि हरियाणा में अपनी जायज मांगों को लेकर किसान संगठनों द्वारा किये जा रहे आंदोलन को यदि सरकार ने दबाने का प्रयास किया तो सभी खापों की ओर से किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर आंदोलन को भरपूर समर्थन दिया जाएगा।
बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए महम चौबीसी खाप के प्रमुख प्रतिनिधि रामफल राठी, पूनिया खाप से शमशेर सिंह नंबरदार, दहिया खाप से जयपाल दहिया, सात बास खाप से बलवान मलिक, कंडेला खाप से ओमप्रकाश कंडेला, सतरोल खाप से सतीश चेयरमैन, सतरोल खाप तपा बास के प्रधान वीरेंद्र बामल, नेहरा खाप से कृष्ण नेहरा, फौगाट खाप से सुरेश फौगाट, कुंडू खाप से उमेद सरपंच आदि ने कहा कि पिछले लम्बे समय से एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर किसान आंदोलनरत हैं। 13 फरवरी से खनौरी व शंभू बार्डर पर किसानों को रोका हुआ है। असंख्य किसान उसी दिन से मौके पर धरने पर बैठे हैं। 6 दिसम्बर को शंभू बार्डर से अनुशासन में रहकर किसान दिल्ली के लिये कूच करेंगे।

खनौरी बार्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल पिछले आठ दिनों से मरणासन पर बैठे हैं। प्रेस वार्ता में सरकार से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों पर अत्याचार बंद करने तथा दिल्ली जा रहे किसानों को किसी भी सूरत में न रोके जाने की मांग की है। सभी खापों के प्रतिनिधियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि किसान भाईयों के साथ  किसी तरह की कोई भी ज्यादती करने की कौशिश की गई तो हरियाणा की सभी खापें किसानों के साथ सडक़ों पर उतरने का काम करेंगी।

खाप प्रतिनिधियों ने किसान संगठनों व आम जनता से आह्वान करते हुए कहा कि खिलाड़ी आंदोलन व जाट आरक्षण आंदोलन में टिकेत बंधु व यशपाल मलिक का असली चेहरा सामने आ गया था और वो दोनों भाजपा के एजेंट निकले थे। इसके अलावा जाट लैंड बनाने की मांग करने वालों को खापों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यहां छतीस बिरादरी का भाईचारा है। इस तरह की ओच्छी हरकत समाज को बांटने का काम करती है। खापों ने इस तरह की मांग को खारिज किया। पूरे समाज से अनुरोध है कि इस तरह के दुष्प्रचार में न आयें।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://vaugroar.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading