Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Breaking Haryana News : हनीट्रैप गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, ऐसे बनाते युवाओं को शिकार

FB IMG 1730421865888 3

Haryana Member of honeytrap gang arrested in Palwal

हरियाणा के कुंवारे युवकों को शादी का झांसा देकर बनाते शिकार, हनीट्रैप केस का डर दिखा हड़प लेते रुपए

Breaking Haryana News : कुंवारे युवकों को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा कर गिरोह के सदस्य उन्हें पहले तो शिकार बनाते हैं। जब युवा उनके चुंगल में फंस जाते हैं तो हनीट्रैप केस में फसाने का डर दिखा कर उनसे लाखों रुपए ठग लेते हैं। ऐसे ही एक मामले का पर्दाफाश पलवल जिले के मुंडकटी थाना पुलिस ने किया है। मुंडकटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानसिक रूप से कमजोर युवक को शादी का झांसे देकर लाखों की ठगी करने वाले हनीट्रैप गिरोह के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि भगोड़ी दुल्हन और अन्य आरोपितों की तलाश की जा सके।

औरंगाबाद की रहने वाली शिकायतकर्ता ओमवती ने बताया कि बीती दस जनवरी को गांव का शेर सिंह उर्फ शेरी नामक व्यक्ति उनके घर आया और उनके 22 वर्षीय मंदबुद्धि बेटे बोबी की शादी कराने की बात कही। बाद में शेर सिंह उर्फ शेरी और उपा उर्फ सविता ने पलवल के जवाहर नगर कैंप में बोबी को अनुष्का नाम की लड़की से मिलवाया और शादी का आश्वासन दिया। आरोपितों ने ओमवती को विश्वास दिलाया कि लड़की गरीब है और शादी का सारा खर्च उन्हें उठाना पड़ेगा।

 

ओमवती ने 26 जनवरी को शेर सिंह को डेढ़ लाख रुपये नकद दिए। अगले दिन 27 जनवरी को वे बोबी को लेकर जवाहर नगर पलवल पहुंचे, जहां आर्य समाज मंदिर से फर्जी शादी का प्रमाण पत्र बनवाकर उन्हें दे दिया गया और अनुष्का को उनके साथ भेज दिया गया। शादी के अगले ही दिन शेरी और सरिता उर्फ उपा ओमवती के घर आए और धमकी दी कि अगर लड़की को वापस नहीं भेजा गया, तो उनके बेटे को झूठे मुकदमे में फंसाकर दिल्ली की जेल में बंद करवा दिया जाएगा।

 

आरोपितों ने लाख रुपये की मांग की, डरकर ओमवती ने शेरी को यह राशि दे दी। इसके बाद डायल 112 पुलिस की मिलीभगत से आरोपित दुल्हन को 50 हजार जेवरात सहित ओमवती के घर से ले गए। बाद में सविता ने रुपयो की और मांग की।

Haryana News : एंबुलेंस में तड़प तड़प कर मरीज की मौत, क्लच का तार टूटने से हत्या के आरोपित की मौत,

Hisar News : मार्केट में अवैध शराब का ठेका खोलने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू,

नारनौंद से युवक ट्रैक्टर सहित लापता,

HAU Hisar Student Protest News : दिल्ली-पंजाब तक धरने की गूंज, बड़े आंदोलन की चेतावनी,

Exit mobile version