नए जिलों की घोषणा जल्द: 16 दिसंबर को हांसी जिले की औपचारिक घोषणा – Haryana New Districts

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana new Districts sub-committee report 2025

Haryana New Districts : 11 नए जिलों पर चर्चा, कैबिनेट सब-कमेटी ने सीएम को रिपोर्ट भेजी

Haryana New Districts : हरियाणा में पिछले काफी लंबे समय से नए जिले बनाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। नए जिले, सब तहसील और तहसील बनाने को लेकर बनाई गई कमेटी की बैठक में 62 प्रस्ताव पर गहन मंथन के बाद रिपोर्ट तैयार करके अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के पास भेज दी गई है।

 

सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 दिसंबर हिसार जिले का अभिन्न अंग हांसी औपचारिक रूप से नए जिले के रूप में  हरियाणा के 23वें जिले के रूप में आ सकता है और मुख्यमंत्री हांसी रैली के दौरान इसकी घोषणा भी कर सकते हैं। जबकि अन्य जिलों और तहसीलों का गठन भी 31 दिसंबर 2025 से पहले करने की चर्चाएं हैं।

 

screenshot 2025 1210 0442598771428816256337576

हरियाणा में नए जिले और नई तहसील सब तहसील बनाने को लेकर गठित की गई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार की अध्यक्षता में मंत्री विपुल गोयल के आवास पर हुई। इस कमेटी के पास आए सभी 62 प्रस्ताव पर कमेटी ने विस्तार से चर्चा की और लोगों की प्रतिक्रियाएं ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कमेटी में हरियाणा में नए 11 जिले बनाने का प्रस्ताव आया हुआ था। जिन पर गहन मंथन किया गया। ( Latest News Haryana Update Today )

 

हिसार जिले के हांसी व सिरसा जिले का डबवाली को पहले ही पुलिस जिला के रूप में विकसित किया जा चुका है और अब केवल यहां पर राजस्व विभाग सहित पूर्ण रूप से जिला बनाने की औपचारिक घोषणा बाकी है। हांसी और डबवाली को जिला बनने पर सरकार को ज्यादा आर्थिक बोझ नहीं पड़ने वाला, जबकि अन्य जिलों के लिए सरकार को बड़ी तैयारी करनी होगी। ( Haryana Abtak )

 

कैबिनेट का सब कमेटी के पास हिसार जिले के बरवाला, हांसी, सिरसा के डबवाली, सोनीपत के गोहाना, जींद के सफीदों, करनाल के असंध सहित मानेसर, पटौदी नारायणगढ़, पिहोवा को जिला बनाने का प्रस्ताव आया था। जबकि हांसी, गोहाना और डबवाली को पिछले काफी सालों से जिला बनाने की मांग उठती रही है। इस बारे में सरकार जो भी निर्णय लेगी वह 31 दिसंबर 2025 से पहले ही लेना होगा। क्योंकि 1 जनवरी 2026 से जनगणना का कार्य शुरू हो जाएगा।

 

नए जिले बनाने को लेकर गठित की गठित कमेटी के पास नए जिलों के साथ-साथ तहसील, सब-तहसील और उपमंडल का दर्जा देने को लेकर भी प्रस्ताव आए हुए हैं। इसके अलावा एक तहसील से दूसरी तहसील में गांव को जोड़ने या हटाने, सिवानी मंडी को भिवानी से हिसार में शामिल करने, कुछ गांव को दूसरे जिले में शामिल करने के संबंध में कुल टोटल 62 प्रस्ताव सब कमेटी को भेजे गए थे। इसके अलावा 73 अन्य प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।

 

नया जिला बनाने के मापदंड

नया जिला बनाने को लेकर केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं होती बल्कि इसका निर्णय प्रदेश सरकार को लेना होता है। इसके लिए अलग-अलग सरकारों ने अलग-अलग मापदंड तय किए हुए हैं। हरियाणा सरकार ने जिले के लिए जो मापदंड तैयार किए हैं उनमें नया जिला बनाने के लिए उसमें 125 से 200 गांव को शामिल किया जा सकता है। उसे जिले का क्षेत्रफल 80 हजार हैकटेयर से ज्यादा भू-भाग होना चाहिए, साथ ही जनसंख्या के हिसाब से उसकी आबादी चार लाख से अधिक होनी चाहिए।

 

सब कमेटी की मीटिंग में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा की मौजूदगी में हुई इस बैठक में सभी प्रस्ताव पर एक-एक करके विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कमेटी का कहना है कि उन्होंने अपना अंतिम निर्णय लेकर इसकी रिपोर्ट तैयार करके सीएम के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। इस रिपोर्ट पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री लेंगे की कहां पर क्या बनाना है और क्या नहीं।

 

मंगलवार दोपहर बाद से सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रही है कि 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हांसी में रैली करके हांसी को जिला बनाने की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। बुधवार को हांसी विधायक विनोद भयाणा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस को कंफर्म कर दिया कि मुख्यमंत्री हांसी में प्रोग्राम 16 दिसंबर को होने वाला है। जिला बनाने के सवाल पर विधायक विनोद भयाना ने कहा कि यह मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र का मामला है और इसका पता 16 दिसंबर को ही चल पाएगा। लेकिन इतना जरूर है कि सरकार जो भी निर्णय लेगी वह निर्णय 31 दिसंबर 2025 से पहले ही लेना होगा।

दो बार जिला बनने से रुका हांसी

हांसी के विधायक विनोद भयाना ने बताया कि हांसी को प्रदेश की भाजपा सरकार ने जिला बनाने के लिए दो बार तैयारी कर ली थी। विधानसभा चुनाव 2024 से पहले मुख्यमंत्री हांसी में रैली करके जिला बनाने की घोषणा करने वाले थे कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से ठीक पहले चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव की घोषणा कर दी थी,  जिसे हरियाणा प्रदेश में आचार संहिता लग गई थी। उसके बाद फिर से मुख्यमंत्री ने हंसी को अपना समय दिया और रैली का कार्यक्रम तय कर दिया था ताकि हांसी को जिला बनाने का औपचारिक ऐलान किया जा सके। लेकिन उसे समय अचानक से ऑपरेशन सिंदूर की वजह से इस कार्यक्रम को भी स्थगित कर देना पड़ा था।


Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading