Haryana News Today : पिता का प्लॉट धोखे से अपने नाम करवाया; पुत्र, पुत्रवधू व नंबरदार पर केस दर्ज

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana News Today: Father plot fraudulently transferred in his name; and Case filed against son, daughter-in-law and Nambardar

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Kaithal News Today : कैथल में एक युवक ने अपनी पत्नी सहित 3 लोगों के साथ मिलकर अपने ही पिता का प्लॉट धोखे से अपने नाम करवा लेने का मामला सामने आया है। गांव देवीगढ़ निवासी राम सिंह की शिकायत पर बेटे सुरेंद्र, पुत्रवधू कविता, नंबरदार रमेश और सुरेश कुमार पर सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया है।

शिकायत में राम सिंह ने बताया कि उसका बेटा सुरेंद्र नशा करता है। उसके पास जनकपुरी कॉलोनी कैथल में 418 वर्ग गज का प्लॉट है। इस प्लॉट पर पहले से ही आरोपियों की बुरी नजर थी। प्लॉट पर नगर परिषद से भी प्रॉपर्टी आई.डी. लगवाई हुई है। आरोपियों ने मिलकर उसका प्लॉट हड़पने की साजिश रची थी।

सभी ने मिलकर जिला सचिवालय में तहसील कार्यालय में 21 फरवरी, 2024 को उसकी जगह पर किसी दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर दिया था और प्लॉट अपने नाम करवा लिया। फर्जी लोगों की फोटो उतारी गई और फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे।

ऐसा कर सभी आरोपियों ने मिलकर उसका प्लॉट अपने नाम पर करवा लिया था। सिविल लाइन थाना एस.एच.ओ. शिव कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर चारों आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link