Rewari 79 independent Day : कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया ध्वजारोहण, देखें फोटो वीडियो

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 

Haryana Rewari 79 independent Day Celebration

 

हर घर तिरंगा थीम के तहत Rewari 79 independent Day में हुआ राष्ट्रीय ध्वजारोहण

 

Rewari 79 independent Day : हरियाणा सरकार में उद्योग, वाणिज्य एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि रेवाड़ी की धरा पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में वे देश के वीर सैनिकों को प्रणाम करते हैं क्योंकि आज हम उनके त्याग व बलिदान के कारण हम आजादी के इन गौरवमयी पलों को विकासात्मक ढंग से जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से देशभक्ति का जज्बा देखने को मिल रहा है। पूरा भारत आज तिरंगामय है और यह राष्ट्रीय ध्वज हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है।

 

15 08 2025 rewari anaj mandi 81228238216228028098

राव नरबीर सिंह शुक्रवार को रेवाड़ी शहर की नई अनाज मंडी परिसर में आयोजित Rewari 79 independent Day समारोह में हर घर तिरंगा अभियान की मुहिम के साथ राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने उपरांत अपना शुभ संदेश दे रहे थे। उन्होंने अपने संदेश में जहां देश की एकता व अखंडता को बनाए रखते हुए जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी वहीं देश व प्रदेश के विकास की गौरव गाथा को आमजन के साथ साझा किया। समारोह में युद्ध वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को सम्मानित किया गया। समारोह से पहले उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने बावल रोड़ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के अमर बलिदानियों व वीर शहीदों की शहादत को सलाम किया। रेवाड़ी के साथ ही बावल व कोसली में राष्ट्र प्रेम व देश भक्ति के साथ 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनाया गया।

 

 

स्वतंत्रता दिवस समारोह में नजर आया राष्ट्रीय एकजुटता का समावेशरेवाड़ी जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय Rewari 79 independent Day समारोह गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ। समारोह में जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय भागीदारी निभाई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियों के माध्यम से समारोह में राष्ट्रीय एकजुटता का सार्थक समावेश नजर आया। जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य एवं वन पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों के लिए 5 लाख रूपए की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की।

 

रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय Rewari 79 independent Day समारोह गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ। समारोह में जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय भागीदारी निभाई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियों के माध्यम से समारोह में राष्ट्रीय एकजुटता का सार्थक समावेश नजर आया। जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य एवं वन पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों के लिए 5 लाख रूपए की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की।

15 08 2025 rewari anaj mandi 73488569205821757349


समारोह में मुख्य अतिथि को भेंट किया छायाचित्र :  
जिला प्रशासन की ओर से डीसी अभिषेक मीणा, एसपी हेमेंद्र मीणा व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य एवं वन पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह को राष्ट्रीय ध्वजारोहण व परेड निरीक्षण करने के चंद मिनटों बाद ही राष्ट्रीय ध्वजारोहण व परेड निरीक्षण का छाया चित्र प्रदान करते हुए उनका जिला में अभिनंदन किया गया।


समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाई दी राष्ट्रीय एकता :


Rewari 79 independent Day समारोह में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। समारोह में बैंड की धुन पर पीटी-डंबल शो का प्रदर्शन किया गया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश के विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति से रूबरू कराया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में होली चाइल्ड स्कूल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कालाका, वीआईपी स्कूल, सनग्लो इंटरनेशनल स्कूल, यूरो इंटरनेशनल स्कूल सहित पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी।

15 08 2025 rewari anaj mandi 62232086796837566982

 

स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान

मुख्यातिथि ने जिला कोषाधिकारी विभाग से शक्ति सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के नरवीर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के चन्द्रेश कुमार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के दीपक कुमार, शिक्षा विभाग के सरिता देवी, जसिका, विष्णु कुमार, नेहा, संध्या, समीर, राखी, खुशी, प्रिया, सुमन, आईशा, मानसी, पूजा, ईशिका, निकिता, अंशु, पायल, पूनम यादव, डीएचबीवीएन विभाग के पी.के चौहान, राजस्व विभाग के राजकुमार व ततीमा टीम जिला अग्निशमन विभाग के योगेश कुमार, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त के नीरज गर्ग, लोक निर्माण विभाग के अनिल कुमार, मनोज कुमार, ललित गोयल, सीईओ डीआरडीए से अर्जुन लाल, यशपाल, एडीसी कार्यालय से रविन्द्र, आशुतोष भारद्वाज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परमवीर, नगर परिषद से सुधीर, अजीत, लक्ष्मण, जिला परिषद से हेमन्त, सिंचाई विभाग उपेश, बाल संरक्षण से नितू सैनी, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से कुसुमलता, प्रीतम कुमारी, बीडीपीओ धारूहेड़ा से संदीप कुमार, खेल विभाग से ईशा यादव, ज्योति, सचिन, यशराज, ध्रुव त्यागी, विश्वजीत सांगवान, आर्यन यादव, तेजस्वनी सांगवान, विजेता यादव, शिवानी, शौर्य चक्र विजेता सुबेदार हनुमान राम सहित पुलिस विभाग के संगीता, नितिश कुमार, कर्ण सिंह, अमित, दिनेश, रजनेश, दिनेश, मनोज, पवन, नरबीर व सुरेश सहित व्यक्तिगत रूप में मनु देव, सानू, नंदनी, कप्तान वीर सिंह यादव, योगेश कुमार को सम्मानित किया।

 

15 08 2025 rewari anaj mandi 113685428018304417305

 Rewari 79 independent Day समारोह में अपने संबोधन में राव नरबीर सिंह ने कहा कि शहीदों के परिवारों के सम्मान में उनकी भलाई के लिए सरकार सहयोगी है। देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी जा रही है। अक्टूबर 2014 से जून 2025 तक 410 शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी वीर सपूतों की धरा है और ऐसे में हरियाणा सरकार का रेवाड़ी में एक सैनिक संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव है।

 

15 08 2025 rewari anaj mandi 35724523222762237767

 

उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में देशवासियों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में क्रांतिकारी व्यवस्था परिवर्तन व अभूतपूर्व सफलताएं देखी हैं। प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के चलते हर वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए कल्याणकारी फैसले सरकार ने लिए हैं। यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भगवान राम लला के मंदिर का निर्माण हुआ जिससे करोड़ों भक्तों की आस्था को मजबूत करने का काम हुआ है। वहीं तीन तलाक को खत्म कर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को न्याय व सम्मान दिलाया गया। अनुच्छेद 370 व 35ए हटाकर जम्मू कश्मीर को अखंड भारत का हिस्सा बनाया गया।

 

15 08 2025 rewari anaj mandi 16846383310266628978

राव नरबीर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में न केवल सांस्कृतिक व सैन्य शक्ति में वृद्धि हुई बल्कि आर्थिक शक्ति के रूप में भी भारत ने दुनिया में अपनी पहचान कायम की है। आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है।

 

15 08 2025 rewari anaj mandi 4433096209290858789

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार हरियाणा को नई ऊंचाइयों की ओर लेकर जा रही है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में हरियाणा अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। साल 2047 में जब भारत आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तब विकसित भारत का जो नक्शा उभर कर आएगा उसमें विकसित हरियाणा की अलग पहचान होगी। हरियाणा में बिना पर्ची-बिना खर्ची के रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। पिछले एक साल में 30 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है जबकि अब तक 1.80 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं। हरियाणा सरकार ने अनुबंध आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान किया है। हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है और अब तक 2 लाख 13 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। आज हरियाणा निवेशकों की पहली पसंद है। निवेशकों को 150 से अधिक सेवाएं हरियाणा सरकार ऑनलाइन प्रदान कर रही है और उन्हें सभी स्वीकृति 2 दिनों में देना सुनिश्चित किया गया है।

 

15 08 2025 rewari anaj mandi 24886793320996104125

उद्योग मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 10 नए आईएमटी स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। आईएमटी खरखौदा में मारुति सुजुकी का सबसे बड़ा प्लांट शुरू हो रहा है। जिससे हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। हरियाणा सरकार का प्रयास है कि हरियाणा को न केवल हरा भरा बनाया जाए बल्कि स्वच्छ व सुंदर बनाने का भी संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव के माध्यम से प्रदेश में वृक्षारोपण किया जा रहा है। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ औद्योगिक व आर्थिक विकास में नए युग की शुरुआत हो रही है।

 

 

15 08 2025 rewari anaj mandi 54977704583968810566


Rewari 79 independent Day समारोह में मार्च पास्ट की टुकड़ियों ने परेड इंचार्ज जोगेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बेहतरीन कदमताल करने पर विजेता टुकड़ी में प्रथम रही महिला पुलिस, द्वितीय एन.सी.सी. सैनिक स्कूल व स्काउट जेएनवी नैचाना द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने सम्मानित किया।

15 08 2025 rewari anaj mandi (13)8385153037836600895
15 08 2025 rewari anaj mandi (12)1135116207881831534

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading