Haryana Road Development Project
Haryana News Today : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बजट घोषणाओं और लंबित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी कार्य तय समय-सीमा में, गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ पूरे करने के निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा भी उपस्थित रहे।
Haryana Road Widening News
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि धुंध व खराब दृश्यता के समय वाहन चालकों को सुरक्षित रखने के लिए पिछले साल 3500 कि.मी. और इस साल 2300 कि.मी. सड़कों पर सफेद पट्टियां लगाई गई हैं। इसी तरह से स्कूल सेफ्टी पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। संकेतक, रोड़ मार्किंग और चेतावनी बोर्ड बच्चों की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं।
आज जारी एक बयान में उन्होने संबंधित अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में ब्लैक स्पाॅट चिंहित करके उनका निवारण करने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। उन्होंने कहा की पीडब्ल्यूडी की सड़कें गुणवत्ता, सुरक्षा और भरोसे का ब्रांड बने, इस उद्देश्य के लिए सभी अधिकारी मिल कर कार्य करे।
आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है।
हरियाणा में 4827 करोड़ रूपये की लागत से 9410 किलोमीटर लंबाई की 4227 सड़कों का होगा उत्थान

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के रखरखाव, रिपेयर, निर्माण, चैड़ाकरण व पैचवर्क के कार्य की प्रकिया युद्धस्तर पर जारी है। इस वर्ष वर्क प्रोग्राम 2025-2़6 के अंतर्गत 6608 किलो मीटर की कुल 2324 सडकों की विशेष मुरम्मत के लिए 5508 करोड रूपये की राशि सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है जिसमें से 2229 सडकों पर कार्य प्रगति पर है।
हरियाणा में 3500 किलो मीटर सडकों को 12 फुट से बढाकर 18 फुट चौड़ा किया जाएगा
इसी प्रकार प्रदेश में 3500 किलो मीटर सडकों को 12 फुट से बढाकर 18 फुट चैडा किया जा रहा है। 1275 किलोमीटर सडकों को चैडा करने का कार्य इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा, जबकि शेष 2225 किलोमीटर सडकों को मार्च 2027 तक चैडा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Ranbir Gangwa Statement
उन्होने बताया कि प्रादेशिक सड़क उत्थान परियोजना 2025-26 का शुभारंभ मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा 21 सितंबर, 2025 को किया गया था। उन्होने बताया कि परियोजना के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान 4827 करोड़ रूपये की लागत से 9410 कि.मी. लंबाई वाली 4227 सड़कों के उत्थान का कार्य किया जाएगा। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरियाणा को गड्ढा मुक्त राज्य बनाने के उदेश्य से म्हारी सड़क ऐप को आमजन को समर्पित किया है।
वर्ष 2026-27 में लगभग 110 किलोमीटर लम्बी मॉडल सड़कों के निर्माण का लक्ष्य- रणबीर गंगवा ( Haryana Model Roads )
लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 में 50 किलोमीटर लम्बी मॉडल सड़कों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जबकि वर्ष 2026-27 में लगभग 110 किलोमीटर लम्बी मॉडल सड़कों के निर्माण का लक्ष्य है जिसें विभाग अवश्य पूर्ण करेगा।
उन्होने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता से समझौता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। सभी संबंधित एजेंसियों को सडक निर्माण कार्यो में गुणवत्तापूर्वक सामग्री का प्रयोग करने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। विभाग द्वारा समय समय पर सैंपल, लैब टेस्ट के लिए भी भेजे जाते हैं और जिस भी ठेकेदार के कार्य में कमी पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई करने के साथ साथ उसे ब्लैक लिस्ट भी किया जाता है। उन्होने कहा कि विभाग हरियाणा की सडकों को देश की सबसे सुरक्षित सडकों में बदलने के लिए तत्परता व ईमानदारी से कार्य कर रहा है।
{
“@context”: “https://schema.org”,
“@type”: “NewsArticle”,
“mainEntityOfPage”: {
“@type”: “WebPage”,
“@id”: “https://www.haryana-news.in/haryana-road-development-project-2025-26-ranbir-gangwa”
},
“headline”: “हरियाणा में 4827 करोड़ से 9410 KM सड़कों का उत्थान, 110 KM मॉडल रोड बनेंगी”,
“description”: “हरियाणा में प्रादेशिक सड़क उत्थान परियोजना 2025-26 के तहत 4227 सड़कों का नवीनीकरण, 18 फुट चौड़ी होंगी सड़कें।”,
“image”: “https://www.haryana-news.in/wp-content/uploads/road-project-haryana.jpg”,
“author”: {
“@type”: “Organization”,
“name”: “Haryana Abtak News”
},
“publisher”: {
“@type”: “Organization”,
“name”: “Haryana Abtak News”,
“logo”: {
“@type”: “ImageObject”,
“url”: “https://www.haryana-news.in/wp-content/uploads/logo.png”
}
},
“datePublished”: “2026-01-16”,
“dateModified”: “2026-01-16”
}