Haryana Roadways bus driver swallowed poisonous substance
Haryana Roadways bus driver की तबीयत बिगड़ने पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे परिजन
HBN News Haryana: हिसार में हरियाणा रोडवेज बस चालक ( Haryana Roadways Bus Driver ) बस चालक ने निगला जहरीला पदार्थ, पुलिस जांच में जुटी ने अज्ञात परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके कारण उसकी तबीयत खराब होने पर उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस चालक के जहरीला पदार्थ निगलने के पीछे के कारण पता लगाने में लगी हुई है लेकिन अभी तक नहीं तो पुलिस और ना ही उसके परिजनों को इसके पीछे के कारण पता चलें हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव लांधड़ी निवासी कश्मीर Haryana Roadways bus driver के पद पर कार्यरत है और उसकी ड्यूटी इन दोनों फतेहाबाद डिपो में लगी हुई है। परिजनों का कहना है कि कश्मीर हिसार फतेहाबाद रोड पर अपनी बस के चक्कर लगाता है और शनिवार को ड्यूटी पूरी करने के बाद जब घर आया तो उसकी अचानक से तबीयत खराब हो गई। परिजन तुरंत ही उसे उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खाया हुआ है।
परिजनों ने बताया कि कश्मीर ने किन कारणों से जहरीला पदार्थ खाया है इसके बारे में उन्हें कुछ मालूम नहीं है। घर आने के बाद जब उसकी तबीयत खराब हुई और उसे उल्टियां लगने लगी तो वह उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की तरफ से इसकी सूचना अग्रोहा थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट रूप से नहीं पता चल पाया है कि कश्मीर ने ऐसा कदम क्यों उठाया है और इसके पीछे की क्या वजह है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.