Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

हरियाणा के स्कूली छात्र सीखेंगे फ्रेंच भाषा, जाने शिक्षा विभाग की कब से है तैयारी

हरियाणा के स्कूली छात्र सीखेंगे फ्रेंच भाषा, जाने शिक्षा विभाग की कब से है तैयारी

हरियाणा के स्कूली छात्र सीखेंगे फ्रेंच भाषा, जाने शिक्षा विभाग की कब से है तैयारी

Haryana school students will learn French language

हरियाणा के स्कूलों में फ्रेंच भाषा पढ़ाने की तैयारियां शुरू

हरियाणा के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र जल्द ही फ्रेंच भाषा में बोलते हुए नजर आएंगे। हरियाणा शिक्षा विभाग में फ्रेंच भाषा स्कूली छात्रों को पढ़ाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इसे लागू करने को लेकर एक कदम आगे बढ़ा दिया है और इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं। सूत्रों के माने तो अगले सत्र से स्कूलों में फ्रेंच भाषा पढ़ने की तैयारी की जा रही है।

 

शिक्षा विभाग ने हरियाणा के माडल संस्कृति स्कूलों में फ्रेंच भाषा की पढ़ाई शुरू करने कवायद शुरू कर दी है। इस योजना के तहत, कक्षा 9वीं और 12वीं के छात्रों को फ्रेंच भाषा पढ़ाई जाएगी। इसके लिए हरियाणा सरकार फ्रांस सरकार के साथ एमओयू कर लिया है। शिक्षकों को फ्रांस में प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसका उद्देश्य है कि छात्रों को वैश्विक नागरिक बनने के लिए तैयार करना और फ्रेंच भाषा और संस्कृति के बारे में जानने का अवसर प्रदान करना इसके साथ ही छात्रों की भाषा कौशल और सांस्कृतिक समझ में सुधार करना है।

 

इस बारे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मार्च माह में बजट सत्र के दौरान घोषणा की थी। इसी घोषणा के बाद शिक्षा विभाग ने एमओयू साइन किया है। प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में बृहस्पतिवार को ही पत्र प्रेषित कर जिला स्तर पर स्थित माडल संस्कृति स्कूलों के शिक्षकों को इसके लिए तैयारी करने की हिदायत दी गई है।

 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से एससीईआरटी निदेशक, सभी डाइट प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारियों को अवगत करवाया गया है कि शिक्षा नीति 2020 के तहत हरियाणा शिक्षा विभाग ने भारत में स्थित फ्रांस की अंबेसी से एमओयू साइन किया है। फ्रेंच भाषा को हरियाणा में विदेशी भाषा के तौर पर लांच किया जा रहा है और आने वाले शिक्षा सत्र से लागू किया जाएगा। विभाग ने योग्य शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं, ताकि शिक्षकों की इस महत्वपूर्ण और यूनिक प्रोजेक्ट में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

 

इस संबंध में एफ एल एन के जिला समन्वयक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि स्कूलों में फ्रेंच भाषा लॉन्च करने के आदेश मिल चुके हैं। शिक्षकों का जल्द ही चयन होना है और अगले सत्र से फ्रेंच भाषा माडल संस्कृति स्कूलों में शुरू करने की तैयारी है।

 

 

 

मुझसे शादी करोगे, शादी का झांसा देकर हनीट्रैप में फंसाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, केस दर्ज,

हरियाणा में आंधी ने मचाई तबाही, 2 दिन बाद भी सड़कों पर पड़े पेड़,

इंटरव्यू देने गए युवक की सड़क हादसे में मौत,  दोस्त गंभीर,

Exit mobile version