Haryana Voter lists will be revised considering 1 January 26 as the qualifying date
1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों पर बनाए जाएंगे नए बूथ
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिला में मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण एक जनवरी 2026 को क्वालिफाइंग तिथि मानकर किया जाएगा। इसके अलावा जहां-जहां जरूरत होगी वहां नए बीएलओ नियुक्त किए जाएंगे।
डीसी अभिषेक मीणा ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ आयोजित वीडियो कांफ्रेंस के बाद जानकारी देते हुए बताया कि जिला के बावल (अजा)-72, कोसली-73, रेवाड़ी-74 विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथों के रेशनेलाइजेशन का कार्य जारी है। आयोग के निर्देशानुसार जिन बूथों पर 12 सौ से अधिक मतदाता होंगे जिनमें बावल (अजा) विस क्षेत्र में 37, कोसली में 18, रेवाड़ी में 59 नए बूथ बनाए जाएंगे। रेशनेलाइजेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन बूथों के लिए बीएलओ की नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद तारीख व समय निर्धारित कर राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी।
बीएलओ को सीईओ और ईसीआई के सोशल मीडिया अकाउंट ज्वाइन करने के निर्देश
डीसी अभिषेक मीणा ने सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में नए बनाए जाने वाले बूथों की फिजिकल वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को सीईओ हरियाणा और ईसीआई के सोशल मीडिया अकाउंट को ज्वाइन करने के निर्देश दिए जाएं। उन्होंने लोक संपर्क विभाग को निर्वाचन विभाग द्वारा जारी गतिविधियों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, नायब तहसीलदार अजय यादव, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, चुनाव कार्यालय के कानूनगो व कर्मचारी मौजूद रहे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.