Haryana Weather Alert: हरियाणा में कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana Weather Alert: Weather will change in Haryana tomorrow, Meteorological Department has issued rain alert

हरियाणा में सोमवार से बारिश का अलर्ट

पिछले दो-तीन दिनों से हरियाणा में मौसम शुष्क बना हुआ है और लगातार गर्मी अपने तेवर दिखा रही है। हरियाणा के अधिकतर जिलों में पारा 40 डिग्री को पार चुका है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 19 से 21 मई तक हरियाणा में झमाझम बारिश होगी।

हरियाणा में गर्मी ने जेठ महीने के तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि हरियाणा में तेज हवाएं चल रही हैं लेकिन हवाएं इतनी गरम है कि दिन के समय लोगों का घरों से बाहर निकलना मुहाल हो गया है। घर से बाहर निकलते ही गर्मी से लोगों के हलक सूख रहे हैं और खेतों में लगी फसल भी पानी के अभाव में सूखने लगी है। बेसहारा पशु पक्षी भी पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। नहरों में पानी की कमी के कारण पीने के पानी का भी संकट लगातार गहराता जा रहा है।

screenshot 2025 0518 0925403565204054930436806
मौसम विभाग द्वारा हरियाणा के मौसम को लेकर तारीख वाइस अलर्ट।

दिन में चल रही धूल भरी आंधी के वजह से घरों में रेत के देर लग गए हैं और घरेलू महिलाएं दिनभर साफ सफाई में ही अधिकतर समय व्यतीत करती हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने हरियाणा में मौसम के मिजाज को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा में 18 तारीख को मौसम शुष्क बना रहेगा जबकि 19 मई से मौसम में परिवर्तन आएगा और 21 मई तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होगी। बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ समय के लिए तो राहत मिलेगी। हालांकि गर्म हवाओं के बीच काफी गांव और शहरों में मच्छरों का आतंक बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी डेंगू और मलेरिया के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

screenshot 2025 0518 0926229156527439550526366
मौसम विभाग द्वारा मानचित्र के माध्यम से समझाया गया मौसम का मिजाज।

मौसम विभाग के मुताबिक 19 मई को हरियाणा के पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कैथल कुरुक्षेत्र, करनाल, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी मेवात में बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि 20 में को पंचकूला और यमुनानगर को छोड़कर बाकी जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है। वहीं 21 मई को सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, मेवात, फरीदाबाद, पलवल मैं 25 पैसे तक बारिश हो सकती है जबकि बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading