Haryana Weather Alert: Weather will change in Haryana tomorrow, Meteorological Department has issued rain alert
हरियाणा में सोमवार से बारिश का अलर्ट
पिछले दो-तीन दिनों से हरियाणा में मौसम शुष्क बना हुआ है और लगातार गर्मी अपने तेवर दिखा रही है। हरियाणा के अधिकतर जिलों में पारा 40 डिग्री को पार चुका है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 19 से 21 मई तक हरियाणा में झमाझम बारिश होगी।
हरियाणा में गर्मी ने जेठ महीने के तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि हरियाणा में तेज हवाएं चल रही हैं लेकिन हवाएं इतनी गरम है कि दिन के समय लोगों का घरों से बाहर निकलना मुहाल हो गया है। घर से बाहर निकलते ही गर्मी से लोगों के हलक सूख रहे हैं और खेतों में लगी फसल भी पानी के अभाव में सूखने लगी है। बेसहारा पशु पक्षी भी पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। नहरों में पानी की कमी के कारण पीने के पानी का भी संकट लगातार गहराता जा रहा है।
दिन में चल रही धूल भरी आंधी के वजह से घरों में रेत के देर लग गए हैं और घरेलू महिलाएं दिनभर साफ सफाई में ही अधिकतर समय व्यतीत करती हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने हरियाणा में मौसम के मिजाज को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा में 18 तारीख को मौसम शुष्क बना रहेगा जबकि 19 मई से मौसम में परिवर्तन आएगा और 21 मई तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होगी। बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ समय के लिए तो राहत मिलेगी। हालांकि गर्म हवाओं के बीच काफी गांव और शहरों में मच्छरों का आतंक बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी डेंगू और मलेरिया के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक 19 मई को हरियाणा के पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कैथल कुरुक्षेत्र, करनाल, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी मेवात में बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि 20 में को पंचकूला और यमुनानगर को छोड़कर बाकी जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है। वहीं 21 मई को सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, मेवात, फरीदाबाद, पलवल मैं 25 पैसे तक बारिश हो सकती है जबकि बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















