Hbse Compartment Exam 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा कंपार्टमेंट की परीक्षा (Hbse Compartment Exam 2025 ) लेने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इन परीक्षाओं के लिए शिक्षा बोर्ड की तरफ से पूरे प्रदेश में 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए 27 उडन दस्तों की टीमें इन परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखेगी। छात्रों को अब उनके एडमिट कार्ड मिलने का इंतजार है इसको लेकर भी बोर्ड के अध्यक्ष ने ताजा अपडेट दे दी है।
Hbse Compartment Exam 2025 4 जुलाई से शुरू
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार ने बताया कि सन 2025 में कंपार्टमेंट की परीक्षा 4 जुलाई से आरंभ होगी और इस परीक्षा में 27636 छात्र परीक्षा में बैठेंगे। उन्होंने बताया कि इन छात्रों की परीक्षा लेने के लिए पूरे हरियाणा प्रदेश में 65 परीक्षा के अंदर बनाए गए हैं। सेकेंडरी की परीक्षा 5 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। जबकि सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 4 जुलाई से शुरू हो जाएगी। ( Hbse exam update )
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में 16842 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे। जिनमें 10 हजार 403 छात्र और 6439 छात्राएं परीक्षा में बैठेंगी। वहीं दसवीं की परीक्षा में 10 हजार 794 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगी। जिनमें 6 हजार 750 छात्र व 4 हजार 44 छात्राएं शामिल हैं। उनकी परीक्षा लेने के लिए 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इन परीक्षा केदो का निरीक्षण करने के लिए 27 फ्लाइंग टीमों का गठन किया गया है। ( Hbse Admit Card Download Link )
उन्होंने बताया कि परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। वह अपने साथ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जारी किया गया एडमिट कार्ड के रंगीन प्रिंट A4 size paper पर निकलवा कर उसे पर वही फोटो लगाना होगा जो उसने अपना ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपलोड किया था। ( Hbse Exam july 2025 update )
बोर्ड के सचिव मनीष नागपाल ने कहा कि बगैर एडमिट कार्ड और मूल आईडी प्रमाण पत्र के बगैर किसी भी छात्र को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा इसलिए वह अपने बोर्ड के हिदायतों के अनुसार जो भी आईडी प्रूफ है साथ लेकर आए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में कोई भी छात्र मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक सामान कैलकुलेटर ब्लूटूथ इत्यादि समान साथ लेकर ना आए क्योंकि इन पर परीक्षा केंद्र में लाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 27 जून से परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ( Haryana 10th and 12th Exam update )
उन्होंने बताया कि अगर कोई परीक्षार्थी दिव्यांग है या किसी हादसे में उसके हाथ पर चोट लगी है और वह लिखने में असमर्थ है तो वह लेखन के लिए शिक्षा बोर्ड से परीक्षा शुरू होने से पहले अनुमति ले सकता है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.