Headlines Abtak: Today Latest News in Hindi

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
Headlines Abtak: Today Latest News in Hindi
---Advertisement---

Headlines Abtak : Today Latest News in Hindi

Haryana Headlines Abtak : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी कर किसानों को बड़ा लाभ प्रदान करेंगे।

इस उपलक्ष्य में हरियाणा में भी प्रधानमंत्री किसान उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कड़ी में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी पंचकूला में प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस 2025 समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

More details :

 

Haryana Abtak : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में जलभराव की समस्या पर कहा, “हम तेज़ी से काम कर रहे हैं, गुरुग्राम एक विकासशील शहर है और हम इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों पर ले जाने के लिए काम कर रहे हैं। हमारे अधिकारी भी लगे हुए हैं… जब भारी बारिश होती है तो दिक्कत होती है लेकिन हम व्यवस्था में सुधार करेंगे।”

 

 

Headlines Abtak: Today Latest News in Hindi

Hisar News Today : एडवोकेट रजत कलसन, एडवोकेट परवेश महिपाल और एडवोकेट दीपक सैनी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) राजीव की अदालत ने न्यायिक हिरासत (ज्यूडिशियल कस्टडी) में भेज दिया है। तीनों अधिवक्ताओं को आगामी 4 अगस्त 2025 के लिए न्यायिक आदेश के साथ जेल भेजा गया है। कोर्ट ने उक्त तिथि पर जमानत याचिकाओं पर सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया है। अब 4 अगस्त को जमानत पर बहस होगी।

 

राहुल गांधी के पास कोई एटम बम है तो फोड़ें…’, ऐसा क्यों बोले राजनाथ सिंह?

India Abtak News : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित करने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

 

 

क्या था तरनतारन एनकाउंटर? 32 साल पहले पुलिस ने सात लोगों को उतारा था मौत के घाट; अब DSP सहित पांच को मिलेगी सजा

Abtak Punjab News32 साल पहले तरनतारन में हुए एक फर्जी मुठभेड़ मामले में सीबीआई अदालत ने पांच पुलिस अफसरों को दोषी माना है। यह केस तरनतारन के गांव रानीवल्लाह से जुड़ा है, जहां पुलिस ने सात लोगों का अपहरण कर उन्हें यातनाएं दी थीं।

 

युजवेंद्र चहल ने किया हैरान करने वाला खुलासा, कहा- बाथरूम में रो रहे थे विराट कोहली

Abtak khel Samachar : युजवेंद्र चहल ने साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की भावुक यादों को याद किया। उन्होंने यूट्यूब पॉडकास्ट में बात करते हुए बताया कि सेमीफाइनल के दिन उन्होंने लगभग सभी को बाथरूम में रोते हुए देखा था। चहल ने बताया कि उन्होंने विराट कोहली को बाथरूम में रोते हुए देखा।

 

JDS के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा, बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट का फैसला

Abtak Bihar News : पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के मामले में कोर्ट ने दोषी पाया और उम्रकैद की सजा सुनाई। बेंगलुरु की विशेष अदालत ने यह फैसला सुनाया, जिसके बाद रेवन्ना कोर्ट परिसर में भावुक हो गए।

 

प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, शख्स ने कहा- मैं गर्दन उतार देता”,

Abtak MP News : मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक युवक ने प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी है। युवक ने फेसबुक पर एक पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में कथित तौर पर लिखा, ‘मैं गर्दन उतार देता…’ यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है।

 

Abtak USA  News in Hindi : 30 साल पुराना भ्रूण, अब बना दुनिया का ‘सबसे बुज़ुर्ग नवजात’
Headlines Abtak: Today Latest News in Hindi
Headlines Abtak: Today Latest News in Hindi

◆ 26 जुलाई 2025 को जन्मा थैडियस डैनियल पियर्स, दुनिया का अब तक का सबसे “बुज़ुर्ग” नवजात शिशु बन गया है

◆ उसे उस भ्रूण से जन्म दिया गया जो 1994 से फ्रिज़ में संरक्षित था, यानी पूरे 30 साल पुराना

◆ ओहायो निवासी लिंडसे और टिम पियर्स ने इस भ्रूण को “एंब्रियो एडॉप्शन” के ज़रिए गोद लिया

◆ इसे लिंडसे के गर्भाशय में नवंबर 2024 में प्रत्यारोपित किया गया

 

Delhi Abtak News : कांग्रेस सांसद तनुज पूनिया ने कहा, “राहुल गांधी और हम सब उनके साथ यह रहे हैं कि कैसे संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है, यह संविधान की भावना के खिलाफ है… लोगों के मताधिकार पर सीधा हमला किया जा रहा है, यह बाबासाहेब के संविधान के मूल्यों के खिलाफ है, यही राहुल गांधी ने कहा है…”

 

Abtak Maharashtra News : महाराष्‍ट्र के कोल्‍हापुर में एक हथ‍िनी 35 साल से एक मठ में रह रही थी. इस हथि‍नी को अंबानी के वनतारा भेज द‍िया गया. कोल्‍हापुर के लोग इसका व‍िरोध कर रहे हैं. उनका कहना है- देश अंबानी का नहीं है. हथ‍िनी को वापस भेजा जाए।

 

“भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा”

India Abtak : इसकी सूचना हमें ट्रंप क्यों दे रहा है? भारत के हर फैसले की सूचना हमें ट्रंप क्यों देता है? ट्रंप भारत का सम्राट कबसे बन गया?

5-5 घंटे निरर्थक भाषणबाजी करने वाले नरेंद्र मोदी का मुंह कब खुलेगा कि भारत एक संप्रभु देश है जो किसी से आदेश नहीं लेता?

 

Abtak America News : अमेरिका से हर दिन 8 भारतीयों को किया जा रहा डिपोर्ट

◆ साल 2025 के पहले सात महीनों में ही 1,703 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया

◆ यह आंकड़ा बाइडेन सरकार और ट्रंप के पहले कार्यकाल के अंतिम वर्ष की तुलना में तीन गुना ज्यादा

 


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading