https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

पहलगाम आतंकवादी घटना की सुर्खियां|Headlines of the Pahalgam terrorist incident

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Headlines of the Pahalgam terrorist incident

पहलगाम आतंकवादी घटना के दूसरे दिन लगातार भारत-पाकिस्तान सुर्खियों में बना रहा है। इसको लेकर बयान सामने आए। पाकिस्तान ने भारतीय स्वामित्व और संचालन वाली सभी एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की ओर से ये निर्णय लिया गया है।

पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान को हिरासत में लिया, गलती से पाक क्षेत्र में चला गया था

img 20250424 wa00147708208155679823227

पीटीआई के हवाले से खबर..गलती से सीमा पार कर गया बीएसएफ के जवान को वापस लेने के लिए बॉर्डर पर BSF पाकिस्तान रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग जारी।

‘पाकिस्तान से बड़ा मुसलमान का दुश्मन कोई नहीं हो सकता’, पहलगाम हमले पर बोले मौलाना तौकीर रजा

पहलगाम अटैक: हिंदुस्तान कोई कदम उठाता है, तो जवाब देंगे- PAK रक्षा मंत्री

BJP सांसद निशिकांत दुबे कह रहे हैं कि आजकल कलमा पढ़ना सीख रहे हैं पता नहीं कब जरुरत पड़े

ऐसा कहकर ये ख़ुद अपनी मोदी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं और बता रहे हैं कि देश में सुरक्षा का यह हाल है कि आतंकवादी कभी भी किसी को निशाना बना सकते हैं

सोचिए जब बीजेपी सांसद ही खुद को असुरक्षित महसूस करने लगें तो आम जनता का क्या होगा?

गुजरात के शैलेशभाई कलथिया की पत्नी शीतलबेन ने केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल से पूछा-

  • तुम्हारी जान, जान.. टैक्स पेयर की जान, जान नहीं है?
  • पहलगाम में कोई सेना, पुलिस नहीं थी। मैं मदद के लिए चिल्लाती रही।
  • इतना बड़ा पर्यटन स्थल होने के बावजूद कोई मेडिकल कैंप नहीं था।
  • आप लोग जनता के टैक्स से हेलिकॉप्टर पर घूमते हैं।

पाटिल ने कहा, ‘हां बहन, जरूर, हम आपको न्याय दिलाएंगे।’

इस पर शीतलबेन ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं। हमें अब सरकार पर भरोसा नहीं है।’

जो आधुनिक M 4 आटोमेटिक राईफल अमेरिकी सैनिक इस्तेमाल करते हैं वो राईफल पहलगाम हमले में इस्तेमाल की गई है ।

M 4 राईफल में स्टील बुलैट इस्तेमाल होती हैं जो सेना की गाड़ियों की चादर तक भेद सकती है।

सवाल है कि ऐसे हथियार कश्मीर में आतंकवादियों के हाथ में कैसे आये ? क्या पाक सेना ये हथियार बांट रही है ? और क्या ये एक इंटेलीजेंस चूक है ?

लालनटॉप के अभिनव पांडेय श्रीनगर के लाल चौक पर आम कश्मीरियों का इंटरव्यू कर रहे थे.

ब्लैक शर्ट पहना हुआ शख्श ने कहा : हम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. जिस किसी ने भी घटना की है वो सुअर से भी बदत्तर है.

आगे इस भाई ने कहा, हम रात को सो नही पाए. मैं एक ड्राइवर हूँ पर्यटकों को अपने घर भी ले जाता हूँ खाने खिलाने. यह हमला हमारे रोजगार पर और हमारे नस्ल पर भी है।

लेकिन बातों बातों में इस आदमी कहा अगर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होती, वहां पर सेना होती तो घटना को रोका जा सकता था. इतना सुनते ही जातिवादी पांडेय अभिनव पांडेय ने माइक हटा दिया।

ये तसवीर उस मुकम्मल हिंदुस्तान की है जिसको वर्तमान सत्ता तबाह और बर्बाद कर देना चाहती है, एक पोस्ट पढ़ें और दर्द महसूस करें, ये बच्चा भी इसी देश का है….

पहलगाम आतंकवादी घटना में दूसरों को बचाते हुए शहीद हुए “सैयद आदिल शाह” का बेटा फख्र के साथ अपने वालिद का माथा चूम कर आखिरी विदाई देता हुआ।

राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिकता परोसने वालों एक बार देखो आखिर तुम्हारे दिल फट क्यों नहीं जाते और तुम्हारी आँखें अश्कबार क्यों नहीं हो जाती..

उधमपुर में सेना और आतंकियों के इनकाउंटर में एक जवान शहीद।

विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, आज बसंतगढ़, उधमपुर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। संपर्क स्थापित किया गया, और भीषण गोलीबारी शुरू हुई। हमारे एक बहादुर को शुरुआती मुठभेड़ में गंभीर चोटें आईं और बाद में बेहतरीन चिकित्सा प्रयासों के बावजूद उनकी मौत हो गई। अभियान अभी भी जारी है: व्हाइट नाइट कोर, भारतीय सेना

भारत की पाबंदियों के जवाब में शिमला एग्रीमेंट से पीछे हट सकता है पाकिस्तान
डिप्टी पीएम इशाक डार ने दी परमाणु बम की धमकी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई की आशंका से पाकिस्तान में खौफ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मुद्दे पर केंद्र सरकार आज दिल्ली में सर्वदलीय बैठक का आयोजन करेगी,इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, पीएम मोदी बिहार के मधुबनी में अपनी जनसभा के चलते इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे! कमाल की बात सर्वदलीय बैठक के लिए टाइम नहीं है, चुनावी रैली जरुरी है!

Pahalgam Terror Attack: पर्यटन को बड़ा धक्का, 12 लाख एडवांस बुकिंग कैंसिल; आतंकी हमले के बाद टूरिस्टों में खौफ

श्रीनगर में टूरिस्ट सीजन चरम पर था, लेकिन बैसरन घटना के कारण पर्यटन को बड़ा झटका लगा है। कश्मीर होटल एंड रेसटोरेंट एसोसिएशन के अनुसार पर्यटकों ने अगस्त तक की 12 लाख एडवांस बुकिंग्स रद्द कर दी हैं। सुरक्षा कारणों से यात्री अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं, जिससे टूरिजम को नुकसान हो रहा है।

2014 के बाद भारत में हुए आतंकी हमलों की सूची:
● कठुआ ट्रक अपहरण – 2014
● बरांडा मोड़ लैंडमाइन विस्फोट – 2014
● अर्निया आत्मघाती हमला – 2014
● उरी आत्मघाती हमला – 2014
● कठुआ पुलिस स्टेशन आत्मघाती हमला – 2015
● शोपियां जिला उग्रवादी हमला – 2015
● पठानकोट एयरबेस हमला – 2016
● बारामुला सैन्य काफिला घात हमला – 2016
● उरी हमला – 2016
● शोपियां पेट्रोल पार्टी हमला – 2017
● कुलगाम बैंक वैन पर घात हमला – 2017
● अनंतनाग सैन्य काफिला घात हमला – 2017
● अमरनाथ यात्रा जनसंहार हमला – 2017
● सोपोर आईईडी विस्फोट – 2018
● सुंजवां सैन्य स्टेशन आत्मघाती हमला – 2018
● शोपियां जिला अरहामा उग्रवादी हमला – 2018
● कुलगाम लारू गांव हमला – 2018
● पुलवामा हमला – 2019
● अनंतनाग सुरक्षा बलों पर घात हमला – 2019
● बंगाली मजदूरों पर हमला – 2019
● सीआरपीएफ पेट्रोल पर हमला – 2020
● श्रीनगर पुलिस वाहन पर घात हमला – 2021
● राजौरी आत्मघाती हमला नाकाम – 2022
● सेना के वाहन पर घात हमला – 2023
● रेसी हमला – 2024
● कठुआ सेना काफिला हमला – 2024
● पहलगाम हमला – 2025

2014 से पहले नरेंद्र मोदी हर मंच से आतंकवाद को लेकर यूपीए सरकार की विफलता पर सवाल उठाते थे और दावा करते थे कि अगर उन्हें सत्ता मिली, तो देश में आतंकवाद का नामोनिशान मिटा देंगे। लेकिन पिछले दस वर्षों में देश ने उरी, पठानकोट, पुलवामा, सुंजवां, राजौरी, और हाल ही में पहलगाम जैसे कई बड़े आतंकी हमले देखे हैं। हर बार जवान शहीद होते हैं, आम नागरिक मारे जाते हैं और सरकार केवल बयानबाज़ी करके रह जाती है। मोदी सरकार का “जीरो टॉलरेंस” अब एक खोखला नारा बन चुका है, जिसे सिर्फ चुनावी भाषणों में दोहराया जाता है, ज़मीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। आतंकवाद के खिलाफ सख्ती की बात करने वाली सरकार, अब चुप्पी और प्रचार की राजनीति में उलझी हुई है।

.

गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 के मुख्य समाचार

🔸 Pahalgam Attack: वीजा रद्द, दूतावास बंद; पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता खत्म…भारत का बड़ा फैसला

🔸पहलगाम हमले पर खुशी जताने वाला मोहम्मद नौशाद अरेस्ट, 28 पर्यटकों की हत्या करने पर आतंकवादियों को दिया था धन्यवाद

🔸Pahalgam Terror Attack: केंद्र सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह कर सकते हैं अध्यक्षता

🔸भारत के कड़े फैसलों से घबराया पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने बुलाई NSC की बैठक

🔸पहलगाम आतंकी हमले के बाद का सरकार का फैसला- पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अन्दर छोड़ना होगा भारत

🔸मुसलमान खुद को कमजोर महसूस कर रहे, हमले से PM मोदी को संदेश; पहलगाम पर बोलें राबर्ट वाड्रा

🔸​भारत के ऐक्शन से पाकिस्तान में खौफ, बोला- अगले 10 दिन में कुछ भी होने का डर

🔸पहलगाम में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय को अंतिम विदाई, बहन ने दी मुखाग्नि

🔸पहलगाम हमले के बाद रोते बिलखते परिवार के बीच जयपुर पहुंचा नीरज का पार्थिव देह, रुला देगी कहानी!

🔸पहलगाम हमले पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान, ‘कौन कहता है आतंक का कोई मजहब नहीं होता’

🔸BJP vs Congress: असम के सांसद भारत सरकार को बताए बिना 15 दिन पाकिस्तान में रहे, असम के CM ने किया दावा

🔸​Donald Trump: क्रीमिया रूस को सौंपने का विरोध कर युद्ध लंबा खींच रहा यूक्रेन; ट्रंप ने जेलेंस्की पर लगाए आरोप

🔸Supreme Court: अदालत में प. बंगाल सरकार का जवाब- CBI ‘अवांछित अतिथि’… जांच का अधिकार नहीं’

🔸‘पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पूरी तरह बंद करो’; पूर्व क्रिकेटर, विराट कोहली भी पहलगाम हमले को लेकर आक्रोशित

🔸​​​​भारत में सोने की कीमत ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार पहुंची.

🔸​MP-राजस्थान सहित 14 राज्यों में आज हीटवेव का अलर्ट:छत्तीसगढ़ में लू से मजदूर की मौत; 12 राज्यों में आंधी-बारिश

🔸हैदराबाद एमएलसी चुनाव में भाजपा और एआईएमआईएम आमने-सामने; 79 फीसदी मतदान हुआ

🔸अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने किया ताजमहल का दीदार : ताज की खूबसूरती देख हुए मंत्रमुग्ध, पत्नी और बच्चों के साथ खिंचाए फोटो 

🔹SRH vs MI : मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी जीत, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://shoukigaigoors.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading