Ambala Hindi News : Health department raids Dr Bengali Mata Clinic Ambala
Ambala Hindi News : अम्बाला छावनी क्षेत्र के गांव कक्कड़ माजरा स्थित Dr Bengali Mata Clinic चलाने वाले फर्जी डॉक्टर का पंचकूला व अम्बाला की पीएनडीटी की संयुक्त टीम ने भंडाफोड़ किया। फर्जी डिग्री धारक डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने काबू कर लिया। डॉक्टर ने महिला को एमटीपी किट बेची थी और इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल में दाखिल करवाया। अस्पताल में महिला से पूछताछ के दौरान सारे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को काबू कर लिया।
Ambala latest News : अंबाला जिले के गांव कक्कड़ माजरा में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़
दरअसल, जिस महिला को किट बेची उसके पहले ही 5 बच्चे है, जिसके चलते Dr Bengali Mata Clinic से गर्भपात करवाने की किट ली थी। यह किट 1200 रुपए से डॉक्टर से खरीदी थी और इसके बाद महिला को गर्भपात हो गया था और रक्तस्त्राव ज्यादा होने के कारण उसे नागरिक अस्पताल अंबाला में दाखिल करवाया। दाखिल करवाने के बाद जब पूछताछ की गई तो सारा सच सामने आ गया। इसके बाद विभागीय अधिकारियों के आदेश के चलते पंचकूला व अम्बाला की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
Ambala News Today : एम.टी.पी. किट बेचने के मामले में Health Department की बड़ी कार्रवाई

इसके बाद जब विभाग की टीम ने Dr. Bengali Mata Clinic पर दबिश करते हुए डॉक्टर से डिग्री मांगी तो वह डिग्री पश्चिम बंगाल की मिली, जोकि वह वैध नहीं थी। विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए डॉ. बंगाली माता क्लीनिक को सील कर दिया और कुछ दवाओं को भी जब्त किया। डॉक्टर की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी डॉ. आशित विश्वास के रूप में हुई है।
इस टीम में अम्बाला से पी.एन.डी.टी. के नोडल अधिकारी डॉ. विपिन भंडारी, जिला अम्बाला ड्रग कंट्रोलर हेमंत ग्रोवर, पंचकूला की पी.एन.डी.टी. टीम से डॉ. अमनदीप सिंह, डॉ. मोहित शर्मा, ड्रग कंट्रोलर प्रवीन चौधरी शामिल रहे।
महिला के पति को डॉक्टर ने यह किट दी थी और इस्तेमाल के दौरान रक्तस्त्राव होने के कारण महिला की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया। संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है और डॉक्टर के दस्तावेज भी वैध नहीं थे। चिकित्सक को काबू कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
डॉ. विपिन भंडारी, नोडल अधिकारी अम्बाला।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.