Hero agency owner Ravindra Saini murder case: Hansi police arrested four criminals from Gujarat
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हरियाणा न्यूज हांसी : Hero Agency Owner Murder case & जजपा नेता रवींद्र सैनी हत्याकांड में पुलिस ने चार मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को हांसी पुलिस और एसटीएफ की ज्वाइंट टीम ने गुजरात से धर दबोचा। हालांकि आरोपित शूटर नहीं है। ये केवल सैनी की हत्या की प्लानिंग में शामिल थे।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रवीन पुत्र जयबीर (32 साल) निवासी वकील कॉलोनी हांसी, प्रवीन पुत्र नैनाराम (40 साल) निवासी खिवाड़ा पाली राजस्थान, रविंदर पुत्र बलबीर (29 साल) निवासी सिसाय कालीरावण, हांसी, रमेश उर्फ योगी शिवनाथ पुत्र बलबीर सिहं उर्फ गुरु योगी नाथ (40 साल) निवासी गामड़ा थाना नारनौंद हाल पाली राजस्थान के रुप में हुई है ।
एस.आई.टी. अध्यक्ष उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हांसी धीरज कुमार ने बतलाया कि दिनांक 10.07.24 को करीब साय 6बजे पर हिरो एंजेसी शोरुम के मालिक रविन्द्र सैनी की चार व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक हांसी द्वारा गठित टीमों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान गहनता से पुछताछ की जावेगी।प्रारम्भिक पुछताछ में आरोपियों ने बतलाया कि गत दिनों पहले जेल में बंद विकाश उर्फ विक्की नेहरा से मुलाकात दौरान रविन्द्र सैनी की हत्या करने की साजिश रचि थी।
सूत्रों की माने तो हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों के गिरेबा तक पुलिस के हाथ पहुंच चुके हैं और जल्द उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। सैनी की हत्या के मामले में प्लानिंग के अब पांच आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। जिसमें मुख्य साजिशकर्ता विकास उर्फ विक्की को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लेकर आई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी भी वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य शूटर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। एसआइटी व एसटीएफ टीमें लगातार हरियाणा व पड़ोसी राज्यों में आरोपितों के संदिग्ध ठिकानों पर रेड कर रही है व पड़ोसी राज्यों में छापेमारी कर रही है व जल्द ही इन आरोपितों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
जानकारी के अनुसार सभी आरोपित हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद एक साथ फरार हुए थे। जिसके बाद आरोपित पहले राजस्थान और बाद में गुजरात पहुंचे थे। गुजरात जाने के बाद आरोपित अलग-अलग हो गए थे। जिसके कारण केवल हत्या में साजिशकर्ता चार आरोपित ही पुलिस के हत्थे चढ़ सके। शूटरों को गिरफ्तार करने के लिए हांसी पुलिस लगातार आरोपितों के पिछे लगी हुई है। हत्यारोपितों को पकड़ने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दो दिन का समय प्रतिनिधिमंडल को दिया था। राजस्थान से होते हुए गुजरात पहुंचे, शूटर हो गए थे अलग 10 जुलाई का तीन लोगों ने रवींद्र सैनी की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
घटना के बाद आरोपित चौथे युवक के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हुए थे। चारों आरोपित भागते समय सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए थे। आरोपित वे लोकल रूट से होते हुए राजस्थान में गए थे। जिसके बाद आरोपित राजस्थान से होते हुए गुजरात जा पहुंचे थे। जहां से शूटर अलग हो गए थे। हत्या के विरोध में एक दिन हांसी बंद किया था।