https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

High Alert in Hisar : हिसार में हाई अलर्ट के मध्य नजर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्लैकआउट, प्रशासन के सख्त आदेश

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

High alert in Hisar, blackout in urban as well as rural areas, guidelines issued

हिसार में हाई अलर्ट को लेकर प्रशासन की गाइडलाइंस जारी

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे चुनाव के बीच हरियाणा के हिसार में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बीती रात सिरसा जिले में दो अलग-अलग जगह पर पाकिस्तान मिसाइल के पार्ट मिलने से हड़काम मचा हुआ है। इसको लेकर हिसार जिला प्रशासन ने भी एतिहात के तौर पर हिसार जिले के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्लैक आउट के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा मापदंड अपनाने का आदेश आ गया है। आदेशों के मुताबिक हिसार शहर, हांसी, नारनौंद, बरवाला, उकलना और आदमपुर मंडी क्षेत्र के शहरी काशन के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी आज रात 8 बजे से ब्लैक आउट घोषित किया गया है।

प्रशासन के आदेशों के मुताबिक 10 मई की शाम 7 बजे सभी बाजार बंद हो जाएंगे और रात 8:00 बजे तक हर व्यक्ति अपने तमाम घरेलू कार्य निपटाकर अपने घर की तमाम लाइट बंद कर देंगे। प्रशासन की तरफ से हिदायत जारी की गई है कि अपने मकान के तमाम दरवाजे खिड़कियां बंद कर लेने पर दरवाजे खिड़कियों के पास गहरे रंग के परदे लगे ताकि अंदर की लाइट बाहर दिखाई ना पड़े। इस दौरान बिजली उपकरण जैसे बल्ब, ट्यूबलाइट बंद रहने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही कृत्रिम उपकरण का प्रयोग करने पर भी पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है। इस दौरान केवल उन कमरों की लाइटें जलाई जा सकती हैं जिनकी रोशनी किसी भी सूरत में बाहर दिखाई ना पड़ती हो। इस दौरान इनवर्टर जनरेटर का इस्तेमाल करना भी उचित नहीं होगा।

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे चुनाव के बीच *हरियाणा राज्य परिवहन के सभी डिपो को 15 बसे रिजर्व मै रखने के आदेश दे दिए गए है जिस से किसी भी आपदा की स्थिति में इनका इस्तेमाल किया जा सके। हिसार एयरपोर्ट को भी सेना ने अपने सुरक्षा चक्र में ले लिया है। हरियाणा पुलिस केवल अब एयरपोर्ट के बाहरी क्षेत्र की सुरक्षा देखेगी। हरियाणा के अधिकतर जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है और कई शहरों में ब्लैकआउट का आदेश आ गया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने भी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मध्य नजर विस्तार से चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जबकि प्रदेश भर के कमिश्नर, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए बैठक में कानून-व्यवस्था एवं अन्य अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जनसुरक्षा व प्रशासनिक सतर्कता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

नारनौंद एसडीएम मोहित महाराणा ने बताया कि नारनौंद कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी आज रात से ब्लैक आउट घोषित किया गया है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह सरकार और प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हो कहा कि वह अपने घरों की तमाम लाइटें रात के समय बंद रखें। केवल उन्हीं कमरों की लाइट जला सकते हैं जिनकी रोशनी किसी दरवाजे खिड़की या रोशनदान से बाहर दिखाई ना पड़ती हो। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने घरों के साथ-साथ आसपास गलियों में चलने वाली लाइटों को भी बंद करें और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न देते हुए शांति बनाए रखें और भड़काऊ वीडियो में खबरों से भी सावधान रहें। किसी भी जानकारी के लिए प्रशासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। क्योंकि इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी भड़काऊ वीडियो देखी जा सकते हैं उन्हें देखने से बचें। जो लोग सोशल मीडिया पर समाज में अशांति फैलाने और भड़काने का प्रयास करने की पोस्ट डाल रहे हैं उनके खिलाफ कानून कारवाई की जाएगी।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

//madurird.com/5/9669889 https://couphaithuph.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading