Hisar Barish Ka kahar : jal bharav se Kisan pareshan
Hisar Barish : हिसार जिले में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन दिनों नहरें व ड्रेनें ओवरफ्लो होने से उनमें क्षमता से अधिक पानी बह रहा है जो ज्यादा तबाही का कारण बनी हुई है। लगातार हो रही बारिश और ड्रेनों के टूटने से कई गांवों के हालात ज्यादा बिगड़ चुके हैं। पानी का बहाव गांवों की तरफ रोकने के लिए ग्रामीण खुद जुटे हुए हैं। सरसौद में पानी का बहाव रोकने के लिए ग्रामीणों ने मिट्टी डलवाई।

ज्ञात रहे कि अगस्त महीने में हिसार जिले में 160 मिलीमीटर बारिश हुई। इस दौरान 95.3 मिलीमीटर सामान्य तौर पर बारिश होती है। अब सामान्य से 68.8 प्रतिशत ज्यादा बारिश है। मानसून सीजन की बात करें तो एक जून से अब तक 67 प्रतिशत से ज्यादा यानि 413.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जो सामान्य तौर पर 247.7 प्रतिशत बारिश होती है। सोमवार को 15.0 मिलीमीटर बारिश हुई। Hisar Barish से हर किसी को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। बारिश का सिलसिला अगर नहीं थमता है कि जिले के कई गांवों के हालात और अधिक बिगड़ सकते हैं। सोमवार को जिले में ओवरफ्लो ड्रेन शाहपुर, मात्रश्याम, घिराय में टूट जाने से करीब 3 हजार एकड़ से अधिक फसलों में जलभराव हो गया।
हांसी-बरवाला हाइवे बंद, वाहन वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट

Hansi Barwala News : बरवाला क्षेत्र के गांव में मूसलाधार बारिश होने के चलते बाजरे की सीरटी में में फुटाव शुरू हो गया है। इसके अलावा नरमा कपास के टिंडे भी अंकुरित होने लगे हैं। घिराय में ड्रेन टूट गई है। जिसके चलते धान की फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो गई है। हांसी-बरवाला नैशनल हाइवे पर गांव चानौत में रोड पर जलभराव होने के बाद आवागमन बंद हो गया है। हांसी से बरवाला जाने के लिए – वाहन चालकों को दूसरे वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जा रहा है।
वहीं Hisar Barish से खेतों सहित स्कूल के आसपास के क्षेत्र में भी जल भराव हो गया है जिसके चलते स्कूल में पढ़ने के लिए आने जाने वाले विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। ।। ग्रामीण सुनील बूरा और दीप सिंह समेत अनेक ग्रामीणों ने बताया कि पानी निकासी के लिएबनाई गई ड्रेन बारिश के पानी में ज्यादा ओवरफ्लो हो गई है।

बीटी पाइप से निकासी न होने व Hisar में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही Barish से ड्रेन ओवरफ्लो हो गई तो ड्रेन का पानी टूटकर खेतों की तरफ पहुंच गया। जिससे धान की फसल पूरी तरह से लबालब हो गई है। इसके अलावा पानी का बहाव गांव खरकड़ी की तरफ हो जाने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई। वहीं पाइप लाइन लीकेज हो गई थी जिसको जेसीबी मशीन की मदद से बंद किया गया। गांव राजली के जलघर में पानी घुस गया है जिसके चलते पानी सप्लाई ठप्प हो गई है।
गांव राजली की दोनों बस्तियों में अभी तक पानी निकासी के कोई पुख्ता प्रबन्ध नहीं हुए है। खानपुर सिंधड़, सिंघवा राघो में फसलों में पानी भर गया है। दूसरी साइड से पानी खेतों में न घुसे जिसके लिए पोपलेंड मशीन से मिट्टी के बांध बनाए जा रहे हैं। धान्सू की ढाणियों में एक ग्रामीण के घर पर जमीन में गहरा गड्डा बन गया है।
सोमवार को भी हिसार सहित नारनौंद, बरवाला, हांसी क्षेत्र के गांव पाली , थुराना, कुंभा, भाटोल जाटान, बडाला, सिंघवा खास, मदन हेड़ी, बास, उगालन, भकलाना, खानपुर, राजली, घिराय, चैनोत, भाटला, सिंघवा राघो, बुगाना, मिर्जापुर सहित अन्य कुछ जगहों पर बारिश होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
Hisar News : उपायुक्त अनीश यादव ने जिले के जलभराव से प्रभावित गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को घग्गर ड्रेन सहित ऐसी सभी ड्रेन के तटबंधों की निगरानी के निर्देश दिए गए, जिनमें क्षमता से अधिक पानी बह रहा है। इस अवसर पर एस.डी.एम. ज्योति मित्तल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, बी.डी.ओ. कीर्ति सिरोहीवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं सोमवार को गांव चानौत सहित अन्य गांवों से ग्रामीण डी. सी. दरबार में पहुंचे और गुहार लगाई कि हमने कैसे भी करके बचाओ। इन ग्रामीणों ने खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवा मुआवजा देने की मांग की।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.