Hisar Barwala Banbhori chori News
Hisar Barwala News : हिसार जिले के गांव बनभौरी में अज्ञात चोर पड़ोसियों के छत के रास्ते एक घर में घुस गए और लाखों रुपए की नगदी वह जेवरात चोरी ( Banbhori chori ) करके फरार हो गए। जबकि परिवार घर में बेफिक्र होकर सोता रहा। चोरी की वारदात का पता तब चला जब घर का एक सदस्य रात को बाथरूम करने के लिए उठा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। चोरी की वारदात को अंजाम देने आए दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
गांव बनभौरी निवासी तुषार ने Barwala Police को दी शिकायत में बताया कि बीती रात उनके परिवार के सदस्य अलग अलग कमरों में सोए हुए थे। अज्ञात चोर पड़ोसी की छत से हमारे घर की छत पर आ कर सीढियों से नीचे आकर कमरे का ताला तोड़ कर अलमारी में रखी लाखों की नगदी व लगभग 25 लाख की कीमत के सोने चांदी के जेवर चोरी (Banbhori chori ) करके फरार हो गए।
पीड़ित तुषार ने बताया कि रात 2:30 बजे वे वॉशरूम के लिए उठे तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला। उन्होंने तुरंत ही 112 डायल कर सारे मामले की जानकारी दी। दस से पंद्रह मिनट में Barwala police पहुंच गई। उन्होंने तुषार से चोरी की घटना की जानकारी जुटाई व पुलिस अधिकारियों को पूरी घटना से अवगत करवाया। इसके उपरांत पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स को बुलाया व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज ली। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात पर चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली है। चोरी के मामले की छानबीन कर रही है।
इसके अलावा गांव में हुई अन्य चोरी की घटना को लेकर गांव वासी पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे। चोरी की घटना को लेकर वैदिक भूमि हरियाणा के संस्थापक, अनेकों धार्मिक संस्थाओं से जुड़े प्रमुख समाजसेवी सुरेंद्र कौशिक ने दुःख जताते हुए पीड़ित परिवार से सम्पर्क किया व पूरा आश्वासन दिया कि उनकी हर संभव सहायता के लिए तैयार है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.