Hisar Camp chowk Hotel sanchalak Murder
Hisar News Today : हिसार के कैंप चौक पर स्थित एक होटल मालिक की मंगलवार की देर रात तेजधार हथियारों से हमला करके हत्या करने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने पहले होटल मालिक से होटल के अंदर मारपीट की और जब वह अपनी जान बचाने के लिए भागना चाहा तो होटल के बाहर हमलावरों ने तेजधार हथियारों से उसे पर हमला कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतक केशव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा और दो बहनों का इकलौता भाई था।
देव वाटिका निवासी दीक्षित संभालता था Hisar Camp Chowk Hotel
मिल रही जानकारी के मुताबिक हिसार के देव वाटिका निवासी 25 वर्षीय दीक्षित उर्फ वायरस ने हिसार के कैंप चौक के पास पाटर्नरशिप में होटल किया हुआ है। इस होटल में वह तीन पार्टनर हैं और दीक्षित शाम के समय अपने होटल का कारोबार संभालता था। परिजनों के मुताबिक घर से शाम को होटल में जाने के बाद दीक्षित होटल के काउंटर सहित पूरी मैनेजमेंट की देखरेख करता था और होटल अच्छे से चले और वहां पर आने वाले ग्राहकों का पूरा ध्यान रखा जाए इसके लिए वह मैनेजमेंट को भी आवश्यक दिशा निर्देश देता रहता था लेकिन किसी से कोई झगड़ा नहीं करता था।
परिजनों के मुताबिक उसके होटल में आने वाला ग्राहक खुश होकर ही जाते थे। पिछले काफी सालों से दीक्षित होटल चला रहा है लेकिन आज तक भी होटल में ग्राहकों या किसी अन्य के साथ उसके झगड़ा होने की कोई बात परिजनों के सामने नहीं आई। मंगलवार के शाम को हर रोज की तरह दीक्षित अपने Hisar Camp Chowk Hotel को संभालने के लिए होटल में गया था। जब वह अपने होटल में बैठा हुआ था तो बाहर से कुछ लोग आए और आते ही दीक्षित उर्फ पारस के साथ मारपीट करने लगे। परिजनों ने बताया कि जब वह अपनी जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भागा तो हमलावरों ने उसके ऊपर धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हमलावर मुख्य से फरार हो गए।
इस हमले में दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गया और आसपास के लोग उसे तुरंत ही उपचार के लिए हिसार के सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक पारस उर्फ दीक्षित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी दो बहने हैं। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्द करने में लगे हुए हैं और उन्हीं के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को हिसार के नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.